गोसदन मधवलिया को पर्यटन स्थल के रूप में करें विकसित

मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर और आइजी जयनरायण सिंह ने संयुक्त रूप से मधवलिया गोसदन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने गोसदन में पशुओं के रहने खाने सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:48 PM (IST)
गोसदन मधवलिया को पर्यटन स्थल के रूप में करें विकसित
गोसदन मधवलिया को पर्यटन स्थल के रूप में करें विकसित

महराजगंज : मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर और आइजी जयनरायण सिंह ने संयुक्त रूप से मधवलिया गोसदन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने गोसदन में पशुओं के रहने खाने सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीएम अमरनाथ उपाध्याय से गोसदन के वर्तमान स्थिति के विषय पर चर्चा करते हुए अन्य जानकारियां ली । इस दौरान डीएम ने बताया कि अबतक पांच हजार पशु क्षमता वाले इस गोसदन में कुल 2726 बेसहारा पशुओं को आसरा दिया गया है । साथ ही इनकी देखभाल के लिए यहां 20 गोसेवक, दो सुपरवाइ•ार व सातों दिन स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चार पशु चिकित्सकों की व्यवस्था लगाईं गई है । मंडलायुक्त ने कहा कि यहां देखभाल कर रहे गोसेवकों को मिलनेवाले दैनिक मजदूरी को दोगुना करने के साथ ही पशु क्षमता 10 हजार करवाने के लिए निर्माण कार्य करवाया जाए। जो भी निर्माण कार्य कराया जाए , उसको इस ²ष्टिकोण से कराया जाए कि आनेवाले समय में यह गोसदन एक पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान आइजी जयनारायण सिंह , पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ,सीडीओ पवन अग्रवाल ,सीवीओ राजीव उपाध्याय ,एसडीएम देवेंद्र कुमार , तहसीलदार आरडी भट्ट , बीडीओ रबींद्र वीर यादव , सीओ रणविजय सिंह , प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी