यातायात माह को ठेंगा दिखा रहे डग्गामार वाहन

प्राइवेट बसों, डग्गामार तिपहिया और चार पहिया वाहनों की डग्गामारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मानकों को ताक पर रख सवारियों को इन वाहनों के संचालकों द्वारा ढोया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Nov 2018 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2018 08:58 PM (IST)
यातायात माह को ठेंगा दिखा रहे डग्गामार वाहन
यातायात माह को ठेंगा दिखा रहे डग्गामार वाहन

महराजगंज : प्राइवेट बसों, डग्गामार तिपहिया और चार पहिया वाहनों की डग्गामारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मानकों को ताक पर रख सवारियों को इन वाहनों के संचालकों द्वारा ढोया जा रहा है। विभाग द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान के बावजूद भी सार्वजनिक स्थानों से कराई जा रही डग्गेमारी के खिलाफ न तो पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई हो रही है, और न ही यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा। स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित झुलनीपुर मार्ग, निचलौल- ठूठीबारी मार्ग, गोरखपुर मार्ग, सहित तहसील चौराहा के साथ चिउटहा मार्ग तो डग्गामारों का बड़ा स्टैंड बन चुका है। यहां यातायात पुलिस की भी तैनाती अभी तक नहीं है, और परिवहन विभाग द्वारा भी इन वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जबकि इनसे इनकी बेतहाशा वसूली की भी शिकायतें समय-समय पर मिलती रहती हैं। हाल यह है कि एक-एक वाहन में दर्जनभर से ज्यादा सवारियों को बिठाकर और उतनी ही सवारियों को लटकाकर बेखौफ वाहनों को सड़कों पर दौड़ाया जाता है। वाहनों की बनावट के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। डग्गामारी करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान जारी है।

chat bot
आपका साथी