गैर जनपद स्थानांतरित 165 शिक्षक कार्यमुक्त

महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शनिवार को दिन भर गहमा गहमी रही। गैर जनपद स्थानांतरि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 12:27 AM (IST)
गैर जनपद स्थानांतरित 165 शिक्षक कार्यमुक्त
गैर जनपद स्थानांतरित 165 शिक्षक कार्यमुक्त

महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शनिवार को दिन भर गहमा गहमी रही। गैर जनपद स्थानांतरित 165 प्राथमिक शिक्षकों को आज बीएसए ने कार्यमुक्त कर दिया। जानकारी के अनुसार शासन ने तराई के इस जनपद समेत पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्राथमिक शिक्षकों का स्थानांतरण किया है और स्थानांतरित शिक्षकों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करा दी है। इस सूची की फोटो कापी लेकर गैर जनपद स्थानांतरित करीब 300 शिक्षक सुबह बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे और खुद को कार्यमुक्त करने के लिए आवेदन दिया। बीएसए ने गैर जनपद स्थानांतरित शिक्षकों द्वारा दी गई सूची का मिलान शासन द्वारा भेजी गई सूची से कराने के लिए दो कर्मचारियों को लगाया था। सुबह 11 बजे से चार बजे तक दोनों कर्मचारियों ने 165 शिक्षकों के स्थानांतरण होने की पुष्टि की तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 165 शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जबकि शेष 135 शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि विभाग की वेबसाइट पर स्थानांतरित सूची से मिलान के उपरांत ही कार्यमुक्त किया जाएगा। कतिपय शिक्षकों ने खुद को कार्यमुक्त कराने के लिए जुगाड़ भी लगाया। शासन-सत्ता में बैठे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दबाव भी बनाया पर सफलता नहीं मिली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी शुक्ल ने बताया कि शासन द्वारा वेबसाइट पर अपलोड शिक्षकों की स्थानांतरित सूची से मिलान के बाद ही शिक्षकों के कार्यमुक्त करने संबंधी आवेदन पर विचार किया जाएगा। बिना मिलान किए दबाव में आकर किसी भी शिक्षक को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी