वनकर्मियों ने पकड़ा 10 फीट लंबा चितंग

ग्रामसभा छपवा में रविवार को एक बाउंड्रीवाल में 10 फीट लंबा सांप देख लोग भयभीत हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 06:08 AM (IST)
वनकर्मियों ने पकड़ा 10 फीट लंबा चितंग
वनकर्मियों ने पकड़ा 10 फीट लंबा चितंग

महराजगंज: ग्रामसभा छपवा में रविवार को एक बाउंड्रीवाल में 10 फीट लंबा सांप देख लोग भयभीत हो गए। लोगों ने वनविभाग को इस बात की सूचना दी। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा छपवा में बाउंड्रीवाल है। जिसमें फूल पौधे, लहसुन की बागवानी की गई हैं। रविवार करीब चार बजे एक महिला सांप को देखकर चिल्लाकर भागने लगी।

सांप निकलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सांप को देखकर लोगों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे एसआइ समयधारी, कांस्टेबल गंगाराम वर्मा ने क्षेत्रीय वन अधिकारी डीएन पाठक सूचना दिया। वन विभाग के कर्मचारी रामप्रसाद फारेस्टर, गौरी ने भारी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 10 फिट लंबे सांप को पकड़ लिया।

chat bot
आपका साथी