Move to Jagran APP

रेशमा हत्याकांड: अवैध संबंध और लाखों रुपयों की ब्लैकमेलिंग...महिला की गला दबाकर हत्या, जला दिया शव, प्रेमी गिरफ्तार

Muzaffarnagar Crime News पुलिस ने हत्याकांड की तह तक जाने के लिए रेशमा के मोबाइल की काल डिटेल खंगाली। रेशमा की राशिद पुत्र यामीन निवासी नूनाबड़ी गांव थाना बडगांव जिला सहारनपुर से लंबी बातचीत की जानकारी मिली। बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने शनिवार को सर्विलांस की मदद से आरोपित राशिद को बुढ़ाना कस्बे में चौधरी चरण सिंह तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।

By Mukesh Tyagi Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 28 Apr 2024 09:05 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:05 AM (IST)
Muzaffarnagar Crime News: रेशमा हत्याकांड: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की थी हत्या, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने रेशमा हत्याकांड का पटाक्षेप कर दिया है। आरोपित ने ब्लैकमेलिंग के तंग आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित और रेशमा के अवैध संबंध थे और रेशमा उसे लगातार पुलिस को खौफ दिखाकर ब्लैकमेल कर रुपये मांग रही थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अंगोछा बरामद किया है।

loksabha election banner

पुलिस आफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव निवासी फरमूद की पत्नी रेशमा 25 फरवरी को लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी दो मार्च को फरमूद ने कोतवाली में दर्ज कराई थी।

पुलिस को मिला था महिला का जला हुआ शव

15 मार्च को देवबंद थाना पुलिस को एक महिला का जला हुआ शव मिला था, जिसकी पहचान फरमूद ने रेशमा के रूप में की थी। फरमूद ने एसएसपी के आदेश पर मंदवाड़ा गांव के प्रधान फैज मोहम्मद, राशिद, अय्यूब निवासीगण मंदवाड़ा, नोमान निवासी नुनाबड़ी थाना बड़गांव जिला सहारनपुर और शहनाज पत्नी साजिद निवासी बेलड़ा गांव जिला सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस को जांच के दौरान नामजदगी फर्जी लग रही थी।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav: मुंबई गए भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, विपक्षी करने लगे ट्रोल तो डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने दिया ये जवाब

एसपी देहात ने बताया, राशिद की मंदवाड़ा गांव में ससुराल है और रेशमा ने राशिद के साले की शादी कराई थी। तभी राशिद और रेशमा में अवैध संबंध हो गए थे। इसी दौरान रेशमा ने राशिद की अश्लील वीडियो बना ली थी, जिसे प्रसारित करने और पुलिस से शिकायत करने की धमकी देकर राशिद को ब्लैकमेल करने लगी थी। इज्जत की खातिर राशिद रेशमा को डेढ़ लाख रुपये दे चुका था लेकिन रेशमा ब्लैकमेल करने से बाज नहीं आ रही थी।

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price: घटते-घटते फिर चढ़ गए सोने के दाम, चांदी की चमक भी हुई तेज, जानिए क्या है आज का भाव

राशिद को मिलने के लिए बुलाया था

एसपी देहात ने बताया, 24 फरवरी को रेशमा चरथावल में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी और वहीं पर राशिद को मिलने के लिए बुलाया था। अगले दिन रेशमा ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी देकर राशिद से 30 हजार रुपये लेकर कायमपुर गांव बुलाया था।

राशिद रेशमा को कायमपुर गांव से बाइक पर बैठाकर देवबंद क्षेत्र में एक व्यक्ति से रुपये दिलाने की बात कहकर साथ ले गया था। वहीं पर मौका पाकर राशिद ने रेशमा की अंगोछे से गला घोंटकर हत्या कर थी और पहचान छिपाने के लिए शव को ईख के खेत में डालकर जला दिया था। पत्रकार वार्ता में सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.