रोहिन नदी की कटान रोकने के लिए शुरू हुआ ठोकरों का निर्माण

नदी में छह स्थानों पर मनरेगा से ठोकरों का निर्माण कराया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:51 PM (IST)
रोहिन नदी की कटान रोकने के लिए शुरू हुआ ठोकरों का निर्माण
रोहिन नदी की कटान रोकने के लिए शुरू हुआ ठोकरों का निर्माण

महराजगंज : नौतनवा तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली रोहिन नदी की कटान को रोकने के लिए नदी में छह स्थानों पर मनरेगा से ठोकरों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को महदेइया टोला पछडिहवा के समीप नदी में ठोकर बनाने का कार्य भी शुरु करा दिया गया है। नेपाल से निकलकर श्यामकाट गांव के पास से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली रोहिन नदी द्वारा साल दर साल हो रहे कटान को रोकने के लिए नदी तट के समीप बसे महदेइया, कल्याणपुर नवडिहवा, लालपुर, शाहपुर, मरचहवा आदि गांव के सामने नदी में छह स्थानों पर मिट्टी भरी बोरियों को लगाकर ठोकरों का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए महदेइया गांव के सामने नदी में मजदूरों द्वारा बोरियों में मिट्टी भरकर ठोकर बनाने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। सिचाई खंड दो के अभियंता विनोद कुमार व सहायक अभियंता रमेश यादव ने बताया कि नदी तट के छह स्थानों पर कटान को रोकने के लिए ठोकर बनाया जाना है। इसके लिए अभी 34 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं।

chat bot
आपका साथी