आज आएंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को महराजगंज जिले के आइटीएम चेहरी में 11.30 बजे आएंगे। यहां वह जेई व एईएस जागरूकता शिविर का उद्घाटन करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:22 AM (IST)
आज आएंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
आज आएंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को महराजगंज जिले के आइटीएम चेहरी में 11.30 बजे आएंगे। यहां वह जेई व एईएस जागरूकता शिविर का उद्घाटन करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।

शनिवार को जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर करीब पांच हजार की भीड़ होने की उम्मीद में प्रशासन ने लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। जबकि वाहनों की पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई। आइटीएम चेहरी में सुबह 10 बजे से कैंप में रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू होगा। चिकित्सक पहुंचेंगे। 10.45 बजे अतिथिगण पहुंचेंगे। 10.50 बजे ग्राम प्रधानों के बीच जापानी इंसेफ्लाइटिस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम होंगे। 10.55 बजे जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व 11.05 बजे केएमसी डिजिटल हास्पिटल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। 11.10 बजे से डा. आरपी त्रिपाठी वाइस प्रेसीडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उप्र., 11.15 बजे से रवि भटनागर द्वारा संबोधित किया जाएगा। 11.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 11.35 बजे से आइटीवी नेटवर्क द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। 11.40 बजे से कार्तिकेय शर्मा फाउंडर एवं प्रमोटर आफ आइटीवी नेटवर्क द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीप प्रज्जवलित की जाएगी तथा आइटीएम के छात्र, छात्राओं द्वारा वंदना गीत प्रस्तुत की जाएगी। सुबह 11.55 बजे स्वच्छता तथा स्वास्थ्य में उत्तम कार्य के लिए रवि भटनागर को सम्मानित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे सेनिटेशन किड्स का वितरण किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। दोपहर 12.40 बजे से वह राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी