बालिकाओं को बताएं कन्या सुमंगला योजना के लाभ

महराजगंज मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:09 AM (IST)
बालिकाओं को बताएं कन्या सुमंगला योजना के लाभ
बालिकाओं को बताएं कन्या सुमंगला योजना के लाभ

महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिले के सभी विद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना के बारे में जागरूक किए जाने के लिए निर्देशित किया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कन्या सुमंगला योजना का लाभ बताकर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को योजना के संबंध में जागरूक किया जाए।

----------------

यह है योजना का लाभ

- प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर दो हजार रुपये ।

- द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत एक हजार रुपये ।

- तृतीय श्रेणी में कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत एक हजार रुपये ।

- चतुर्थ श्रेणी में बालिका के कक्षा छठी में प्रवेश पर दो हजार रुपये ।

- पंचम श्रेणी में कक्षा नौवीं में प्रवेश पर तीन हजार रुपये ।

- षष्टम श्रेणी में ऐसी बालिकाएं जो इंटर उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश ले रहीं हो उनकों पांच हजार रुपये का लाभ योजना के तहत मिलेगा।

chat bot
आपका साथी