बघेला नाला उफान पर डूबी धान की फसल

नाले का रौद्र रूप देख इसके समीप बसे गांवों के ग्रामीण बाढ़ की आशंका से सहम गए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 07:29 PM (IST)
बघेला नाला उफान पर डूबी धान की फसल
बघेला नाला उफान पर डूबी धान की फसल

महराजगंज: झमाझम बारिश के बाद नेपाल के मैदानी इलाके से आए पानी के भारी दबाव के कारण शनिवार को क्षेत्र से होकर बहने वाला बघेला नाला उफान पर आ गया। नाले का रौद्र रूप देख इसके समीप बसे गांवों के ग्रामीण बाढ़ की आशंका से सहम गए। दोपहर तक ऊफनाए नाले का पानी ओभरफ्लों कर शिवपुरी, शंकरपुर, रेहरा, बेलभार, मनिकौरा, विषखोप, भरटोलिया, श्रीरामपुर, गंगापुर, गंगवलिया, करौता, चुरिहारी, मनिकापुर आदि गांवों के सीवान में फैलकर रोपी गई धान की सैकड़ों एकड़ फसल को अपनी आगोश में ले लिया है। फसल डूबने से नाराज करौता गांव के किसान शंकर, दशरथ, वृजराज, फेंकू आदि ने कहा झाड़ -झंखाड़ से पटे नाले की वर्षों से साफ- सफाई न कराए जाने के कारण यह ओवरफ्लो होकर तबाही मचाना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी