एएसपी ने थाने का किया निरीक्षण

थाना कार्यालय के साथ ही कोरोना हेल्पडेस्क मेस बैरक मालखाने की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 06:22 PM (IST)
एएसपी ने थाने का किया निरीक्षण
एएसपी ने थाने का किया निरीक्षण

महराजगंज: अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने सोमवार की रात ठूठीबारी थाने का निरीक्षण किया। थाना कार्यालय के साथ ही कोरोना हेल्पडेस्क, मेस, बैरक, मालखाने की जांच की। थाने में साफ सफाई की व्यवस्था काफी खराब मिली। इस पर एएसपी ने नाराजगी जताई और कि आगामी त्योहार से पहले परिसर की सफाई को मुकम्मल कर लिया जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सतर्कता के साथ ड्यूटी करने और मास्क व सैनिटाइजर रखने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के त्योहार से पहले क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी समस्याओं को निपटा लिया जाए। छोटी सूचना को भी पुलिस गंभीरता से लें। शरारती तत्वों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई हो। निरीक्षण के दौरान प्रभारी थानेदार अजीत कुमार के साथ अन्य चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी