झांसी से आए बीस छात्र, एक फरार

कोतवाल सर्वेश सिंह ने बताया कि अनिल पुत्र पृथ्वी यादव निवासी इतरहा महराजगंज निवासी के फरार होने की सूचना है। लेकिन इस नाम का कोई गांव जनपद में नहीं है। इससे मिलते-जुलते नाम के गांव में युवक की तलाशी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 06:09 AM (IST)
झांसी से आए बीस छात्र, एक फरार
झांसी से आए बीस छात्र, एक फरार

महराजगंज: झांसी में पढ़ाई कर रहे बीस छात्र मंगलवार को महराजगंज पहुंचे। बस के सक्सेना चौक पर पहुंचते ही, एक छात्र फरार हो गया। छात्र के भागने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

आनन-फानन में घटना की सूचना वायरलेस सेट पर प्रसारित हुई तो पुलिस हरकत में आ गई पर छात्र का पता नहीं चल सका।

महराजगंज के 20 छात्र झांसी में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। लॉकडाउन के कारण वह वहां फंस गए थे। प्रदेश सरकार की पहल पर उन्हें महराजगंज लाया गया। कोतवाल सर्वेश सिंह ने बताया कि अनिल पुत्र पृथ्वी यादव निवासी इतरहा, महराजगंज निवासी के फरार होने की सूचना है। लेकिन इस नाम का कोई गांव जनपद में नहीं है। इससे मिलते-जुलते नाम के गांव में युवक की तलाशी की जा रही है। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि 19 छात्रों की जांच कर समेकित विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है। इसमें चार की जांच के लिए बुधवार को नमूना भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी