कोटेदार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन

महराजगंज : सिसवा ब्लाक अंतर्गत स्थित ग्राम सभा डढौली की महिलाओं ने शुक्रवार को कोटेदार के खिलाफ डीएम

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 01:50 AM (IST)
कोटेदार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन

महराजगंज : सिसवा ब्लाक अंतर्गत स्थित ग्राम सभा डढौली की महिलाओं ने शुक्रवार को कोटेदार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कोटेदार पर कम खाद्यान्न देने, अधिक कीमत लेने व घटतौली का आरोप लगाया। कहा कि कोटा इमानदार व्यक्ति को दिया जाए और हर माह मानक के अनुसार खाद्यान्न व मिट्टी के तेल के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। प्रदर्शन के बाद डीएम को सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने लिखा है कि पिछले कई माह से गांव के कोटेदार अंत्योदय कार्ड धारकों को 32 किलो व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट चार किलो खाद्यान्न दे रहे हैं। कीमत अधिक ले रहे हैं। हर माह दो किलो चीनी देते हैं और कार्ड पर तीन किलो चीनी चढ़ा देते हैं। पूरा खाद्यान्न मांगने पर राशन देने से इंकार कर देते हैं और आमादा फौजदारी हो जाते हैं। इनके द्वारा दिया गया 32 किलो राशन की तौल घर पर कराने पर पांच किलो कम निकलता है। इनके द्वारा की जा रही घटतौली पर विराम लगाया जाए और कोटेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। अगर वर्तमान कोटेदार की जगह किसी ईमानदार व्यक्ति को कोटे की दुकान का आवंटन न कर मानक के अनुसार सामान वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करायी गयी तो गांव की सभी महिलाएं डीएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। इस अवसर पर ज्ञानी देवी, मुन्नी देवी, अमरावती, सुंदरी, कलावती, चंद्रावती, तेतरी देवी, बलवंता, कुंती देवी समेत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

------------------------------

chat bot
आपका साथी