संविदा चिकित्सकों के भरोसे महिला मरीजों का इलाज

महराजगंज:जिला संयुक्त अस्पताल के महिला अनुभाग में चिकित्सकों का पद रिक्त चल रहा है। महिला मरीजों का

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 11:32 PM (IST)
संविदा चिकित्सकों के भरोसे महिला मरीजों का इलाज

महराजगंज:जिला संयुक्त अस्पताल के महिला अनुभाग में चिकित्सकों का पद रिक्त चल रहा है। महिला मरीजों का इलाज किसी तरह से चलता रहे इसके लिए तीन संविदा महिला चिकित्सकों से तैनात किया गया है। जिसमें एक चिकित्सक काफी दिनों से गायब चल रही है। अस्पताल में सामान्य बीमारी को छोड़ दिया जाए तो गंभीर अवस्था में यहां से रेफर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। सबसे बड़ी परेशानी का सामना उन परिजनों को करना पड़ता है जो रात में मरीज को लेकर अस्पताल में बेहतर इलाज की आश में पहुंचते हैं। रात में किसी महिला चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण बिना इलाज के ही जाना पड़ता है। जिला अस्पताल में महिला चिकित्सकों की कमी का लाभ निजी अस्पताल के संचालक उठाते हैं। निजी अस्पताल के आदमी अस्पताल परिसर में घुमते रहते हैं। जैसे ही कोई महिला मरीज अस्पताल में पहुंचती उन्हें यह कह कर निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए प्रेरित करते हैं कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है। इससे अच्छा तो फला अस्पताल में है वहीं इलाज कराना सही रहेगा। एजेंट मरीजों के लिए तत्काल वाहन की भी व्यवस्था कर देते हैं। एजेंटों के निगाह में खास कर प्रसव के लिए आई महिलाएं होती हैं। अस्पताल परिसर में आते ही महिला के परिजनों को अपने बहकावे में ले लेते हैं और मरीज को निजी अस्पताल में ले जाते हैं। जहां उनका अच्छा कमीशन बंधा रहता है। इस काम में कुछ आशा भी संलिप्त हैं जो एक सौ नंबर दो नंबर एम्बुलेंस से मरीज को लेकर अस्पताल तक तो लाती हैं उसके बाद लेकर निजी अस्पताल में चली जाती हैं।

========================-क्या कहते हैं चिकित्सा अधीक्षक

जिला संयुक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरबी. राम का कहना है कि महिला चिकित्कों की तैनाती के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। अस्पताल परिसर से मरीज को बहका कर निजी अस्पताल में ले जाने की गंभीर बात है। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। पकड़े जाने पर पुलिस की मदद से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी