लखनऊ धरने की सफलता के लिए बनी रणनीति

महराजगंज: महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला व ब्लाक कमेटी की बैठक जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्या व

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:09 PM (IST)
लखनऊ धरने की सफलता के लिए बनी रणनीति

महराजगंज: महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला व ब्लाक कमेटी की बैठक जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्या व जिला अध्यक्ष अमिरून निशा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर हुई, जिसमें आगामी 25 अगस्त को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए रणनीति बनाते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई। जिला संरक्षक मौर्या ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उपेक्षा किया जा रहा है। कई बार हक के लिए आवाज बुलंद की गई। सरकार के प्रतिनिधि के समक्ष वार्ता हुई, आश्वासन भी मिला। लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई। लिहाजा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से गैर सरकारी कार्य लिया जा रहा है। जैसे बीएलओ निर्वाचन व पोलियो, जनगणना, अनेकों कार्य कराया जाता है। लेकिन प्रदेश सरकार अपने कोष से कार्यक‌िर्त्रयों को एक रुपया नहीं देती है। हमारी 22 सूत्रीय मांगों से सरकार जब तक राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं देती है। तब तक आंबनबाड़ी व मिनी को दस हजार रुपया व सहायिका को सात हजार रुपया प्रत्येक माह उन्हें मानदेय के रूप में दिया जाय। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब लड़ाई आर पार की होगी। इस दौरान ब्लाक संरक्षक मिठौरा सत्येंद्र पटेल, भानू प्रताप शुक्ला, नशुरूल्लाह आलम, रूक्मिणी ¨सह, पूनम वर्मा, अख्तर जहां आदि कई लोग उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी