जांच में खुली मनरेगा कार्यो की पोल

महराजगंज: निचलौल तहसील के ग्राम सभा गुरली रमगढ़वा में निर्माण कार्यो की जांच करने पहुंची टीम ने ग

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 11:16 PM (IST)
जांच में खुली मनरेगा कार्यो की पोल

महराजगंज:

निचलौल तहसील के ग्राम सभा गुरली रमगढ़वा में निर्माण कार्यो की जांच करने पहुंची टीम ने गांव में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो में गड़बड़ी पाई तथा कार्यो को टेक्निकल जांच करने के लिए शासन को पत्र लिखा है। डिप्टी कमिश्नर मनरेगा महराजगंज अशोक कुमार मौर्य के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मनरेगा अन्तर्गत ग्राम सभा में कराए गए सड़क, पुलिया, नाली, सुंदरीकरण आदि की जांच की जिसमें पाया कि अनेक कार्यो में गड़बड़ी की गई है। 56 हजार से बनी सड़क पुरानी है। जिसके नाम पर धन निकाल लिया गया। टीम ने निर्माण कार्यो की टेक्निकल जांच और मनरेगा धन का गबन किये जाने की रिपोर्ट शासन को भेज दिया है।

गांव के सर्वेश दुबे व राज किशोर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम सभा में मनरेगा अन्तर्गत बनाये गये पुलियों, सड़क, नाली, पोखरी सुंदरीकरण आदि कार्यो में धन का बंदरबांट करने की शिकायत की थी।

chat bot
आपका साथी