वैदिक मंत्रों के बीच पूजे गए देवशिल्पी

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 10:51 PM (IST)
वैदिक मंत्रों के बीच पूजे गए देवशिल्पी

महराजगंज: वैदिक मंत्रों के बीच आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की बुधवार को पूजा हुई। कल-कारखानों, रोडवेज वर्कशाप, दुकानों, प्रतिष्ठानों में पूजन-अर्चन किया गया। शहर में झांकी व संकीर्तन यात्रा निकाली गयी। जगह-जगह भजन-कीर्तन होने से माहौल दिन भर भक्तिमय बना रहा।

शहर में जहां कई स्थानों पर श्रद्धालु उनकी झाकियां सजाए वहीं रोडवेज वर्कशाप में विशेष पूजा की गई। रमा टेक्निकल कालेज सहित लगभग सभी तकनीकी शिक्षा संस्था व केंद्रों में आयोजन किए गए। पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

आरके स्टील फर्नीचर पर भी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मा देवी, अखिलेश पटेल, शंभू शरण पटेल, वंशी पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

पीडब्लूडी कार्यालय में भजन-कीर्तन हुआ और प्रसाद बांटा गया। सुभाष चौक पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य झांकी सजी थी। पुरैना व वसंत पुर चौराहे पर भी झाकियां सजाई गयी थीं।

सोनार कल्याण समिति ने धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनायी। इसी तरह यू टेक इंस्टीचयूट बुद्धा काम्पलेक्स में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनायी गयी।

जागरण संवाददाता भिटौली के अनुसार भिटौली बाजार व आसपास के क्षेत्रों में स्थित राइस मिलों, इलेक्ट्रिक व बिल्डिंग मैटीरियल की दुकानों पर विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।

निचलौल कार्यालय के अनुसार आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही धूमधाम से पूरे क्षेत्र में मनायी गयी। मुख्य आयोजन उपनगर स्थित टैक्सी स्टैंड पर हुआ। जिसमें बिरहा प्रतियोगिता हुई। चिवटहां रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर प्रचचन हुआ। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नगर में स्थित स्वर्णकार, शिल्पकार, लोहार, लौह व्यवसायी व मोटर पाटर्स के कारोबारियों ने भी जयंती मनायी और प्रतिष्ठान बंद रखे। प्राइवेट बस, आटो व जीपों का संचलन कम हुआ। चालक परिचालक विश्वकर्मा पूजन में शिरकत करते दिखे।

शिकारपुर प्रतिनिधि के अनुसार बरसाती देवी औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान अगया में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कुशीनगर से पधारे कलाकारों ने भगवती जागरण किया। शिकारपुर स्थित दुर्गा शंकर माडर्न राइस मिल, दाल मिल, अम्बिका लौह उद्योग आदि प्रतिष्ठानों में पूजा-अर्चना के बीच आदि शिल्पी की जयंती मनायी गयी। हरखपुरवा स्थित देव इण्डस्ट्रीज, रमपुरवा में मां गायत्री इण्टर लाकिंग सीमेंट ईट उद्योग, सेमराराजा में जय मां दुर्गा इण्डस्ट्रीज में भी पूजा-अर्चना हुई और भण्डारा आयोजित हुआ।

chat bot
आपका साथी