फर्नीचर की दुकानों पर कहा से आती है लकड़ी !

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 10:56 PM (IST)
फर्नीचर की दुकानों पर कहा से आती है लकड़ी !

जागरण संवाददाता, महराजगंज:

फरेन्दा व कैम्पियरगंज वन रेन्ज में आरा मशीन व फर्नीचर की दुकानों पर लोगों को दिखाने के लिए दो चार दस बोटा लकड़ी दुकान व आरा मशीन पर पड़ी रहती है, लेकिन लकड़ी का कारोबार सालो साल होता रहता है। फरेन्दा तहसील क्षेत्र वन सम्पदा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वही इसके सटे गोरखपुर जनपद का कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र भी वन सम्पदा के हिसाब से बहुत ही धनी है। लेकिन वन माफिया इसे वीरान करने में लगे हुए हैं। फरेन्दा वन रेन्ज के विभिन्न बीटों से आये दिन लकड़ियां ले जाई जा रही हैं। विभाग के लोगों के द्वारा आये दिन अवैध लकड़ी पकड़ी भी जाती है। वन माफिया जंगल कीमती लकड़ी को मोटर सायकिल, सायकिल व चार पहिया वाहन के जरिये अन्य जिलों में पहुंचाने का काम करते है।

आरा मशीन व फर्नीचर की दुकान चलाने वाले निगम से दो चार बोटा लकड़ी खरीद कर अपनी दुकान के सामने रख लेते हैं। फरेन्दा रेन्ज के रेन्जर लक्ष्मण यादव ने बताया कि लकड़ी का अवैध कारोबार करने वालों को बक्शा नही जायेगा।

chat bot
आपका साथी