योगी सरकार में अल्पसंख्यकों की भी हिस्सेदारी, मोहसिन रज़ा व ओलाख बने राज्यमंत्री

सूबे के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम चेहरे को भी शामिल किया है। यह नाम है पूर्व क्रिकेटर और कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए मोहसिन रज़ा का।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2017 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 19 Mar 2017 05:27 PM (IST)
योगी सरकार में अल्पसंख्यकों की भी हिस्सेदारी, मोहसिन रज़ा व ओलाख बने राज्यमंत्री
योगी सरकार में अल्पसंख्यकों की भी हिस्सेदारी, मोहसिन रज़ा व ओलाख बने राज्यमंत्री

लखनऊ (जेएनएन)। विधानसभा चुनाव में भले ही भारतीय जनता पार्टी ने कोई मुस्लिम चेहरा मैदान में नहीं उतारा हो, लेकिन सूबे के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम चेहरे को भी शामिल किया है।  यह नाम है पूर्व क्रिकेटर और कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए मोहसिन रज़ा का। वहीं एक सिख बलदेव ओलाख को भी राज्य मंत्री बनाया गया है। वो योगी कैबिनेट के इकलौते सिख मंत्री हैं और रामपुर से जीतकर लखनऊ पहुंचे हैं।


आज स्मृति उपवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले 21 कैबिनेट मंत्रियों के बाद राज्यमंत्री के तौर पर मोहसिन रज़ा ने भी शपथ ली।  क्रिकेटर से राजनेता बने मोहसिन रज़ा 15 जनवरी, 1968 को जन्मे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले एकमात्र मुस्लिम नेता दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ रहे हैं और 1987-1989 के बीच उत्तर प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम के सदस्य थे। मोहसिन रज़ा फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं है, इसलिये उन्हें छह महीने के अंदर विधानमंडल के किसी एक सदन (विधानसभा या विधान परिषद) का सदस्य बनना होगा। मोहसिन रज़ा मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं और लखनऊ के गवर्नमेंट जुबली इंटर कॉलेज प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की है। 

chat bot
आपका साथी