निगोहां में दीवार गिरी, मासूम की मौत, माता- पिता घायल

लखनऊ के निगोंहा में घर की कच्ची दीवार गिर गई जिसमें दबकर एक बच्ची की मौत माता- पिता भी घायल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:32 PM (IST)
निगोहां में दीवार गिरी, मासूम की मौत, माता- पिता घायल
निगोहां में दीवार गिरी, मासूम की मौत, माता- पिता घायल

लखनऊ, जेएनएन। थाना इलाके के डीहा गांव में सोमवार रात हुई बरसात के चलते कच्ची दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद पड़ोसी एम्बुलेंस केे लिए फोन मिलाते रहे, लेकिन वह मौके पर नही पहुंची।

इस बीच ग्रामीण लहूलुहान हालत में मजदूर की बेटी को लेकर निजी अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई। वहीं मजदूर दंपती की हालत नाजुक है। मजदूर सुल्तान अली पत्नी फूल बानो व चार साल की बेटी काजल के साथ सो रहे थे। रात करीब 1 30 बजे घर की कच्ची दीवार अचानक गिर गयी। जिसके नीचे तीनों दब गए। पड़ोसी के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और मलबे को हटाकर उन्हें बाहर निकाला। घटना में एक मवेशी की भी मौत हो गई। एसडीम मोहनलालगंज ने बताया कि तहसीलदार सहित राजस्व टीम मौके पर गई थी। पूरी रिपोर्ट के साथ पीड़ित का खाता नम्बर डीएम को भेज दिया गया है। वही, घटना की सूचना यूपीएल फैक्ट्री के जीएम जीएन श्रीवास्तव व मोहनलालगंज सब रजिस्ट्रार शालिनी अवस्थी सहित समाज सेवी अखिलेश द्विवेदी, मुकेश मिश्रा समेत अन्य ने पहुंच आर्थिक मदद की। यूपीएल फैक्ट्री के जीएम जीएन श्रीवस्तव ने घर बनाने के लिए सीमेंट चादर देने की बात कही और मजदूर की सहमति पर फैक्ट्री में नौकरी देने का भी आश्वासन भी दिया।

chat bot
आपका साथी