बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आजम के खिलाफ केस की मांग

सुप्रीम कोर्ट में नाबालिग गैंगरेप पीडि़ता ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2016 12:40 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2016 04:11 PM (IST)
बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आजम के खिलाफ केस की मांग

लखनऊ (वेब डेस्क)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के कल ही बुलंदशहर गैंगरेप के मामले की सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी इस प्रकरण में नाबालिग पीडि़ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

सुप्रीम कोर्ट में नाबालिग गैंगरेप पीडि़ता ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

बुलंदशहर गैंगरेप को राजनीतिक साजिश बता रहे आजम खां

बुलंदशहर में 29 जुलाई की रात हाईवे-91 पर मां-बेटी के साथ गैंगरेप रेप का मामला आज देश की शीर्ष अदालत में पहुंच गया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बुलंदशहर गैंगरेप में सीबीआई जांच का आदेश

सुप्रीम कोर्ट में नाबालिग पीडि़ता ने याचिका दाखिल कर पांच मांगे रखी है। इस नाबालिग पीडि़ता ने अपनी याचिका में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां के साथ ही सभी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पीडि़ता ने यह भी कहा है कि वह और उसका परिवार नोएडा में रहता है।

बुलंदशहर कांड पर हाईकोर्ट का सवाल क्या कर रही है उत्तर प्रदेश पुलिस

लिहाजा इस पूरे केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए। नाबालिग पीडि़ता ने अपनी याचिका में कहा है कि पूरी जांच कोर्ट की निगरानी में हो और उसकी पढ़ाई, सुरख्सा और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

हाईकोर्ट ने मांगा साल भर की बलात्कार, लूट, डकैती की घटनाओं का ब्योरा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी आज पीडि़ता ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी पांच मांगों को लेकर गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी