UP Coronavirus News Update : यूपी में कोरोना से पांच और मौत, संक्रमितों की संख्या 2134 पहुंची

LIVE UP Coronavirus News Update यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक प्रदेश में 36 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 08:43 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 08:33 PM (IST)
UP Coronavirus News Update : यूपी में कोरोना से पांच और मौत, संक्रमितों की संख्या 2134 पहुंची
UP Coronavirus News Update : यूपी में कोरोना से पांच और मौत, संक्रमितों की संख्या 2134 पहुंची

लखनऊ, जेएनएन। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को पांच और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से ये बरेली में पहली और प्रदेश में कुल 39वीं मौत है। वहीं कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2134 तक पहुंच चुकी है। अब कोरोना से संक्रमित 60 जिलों में से 53 जिलों में एक्टिव केस हैं। इस बीच राहत देने वाली बात यह रही कि अब तक 463 स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में अब 1557 एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक 422 संक्रमित लोग आगरा में और लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 217 पहुंच चुकी है।

कहांं क‍ितने पॉज‍िट‍िव म‍िले   

अब तक आगरा 430, लखनऊ 205, गाजियाबाद 61, नोएडा 137, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 207, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 109, वाराणसी 53, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 15, मेरठ 97, बरेली 8, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 110, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 182, शाहजहांपुर 1, बांदा 4, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 32, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 13, बदायूं 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर 23,  अमरोहा 25, भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 18, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 23, मैनपुरी 5, गोंडा 2, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 32, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 3, झांसी 3, गोरखपुर 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले। 

यूपी में अब तक कोरोना से 39 मरीजों की मौत

यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, फिरोजाबाद 2, आगरा में 14, कानपुर 4,  अलीगढ़ में 1, मथुरा 1, बरेली 1, श्रावस्ती 1 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट 

कुल पॉजिटिव मामले- 2134 (1105 जमाती व उनसे सम्बंधित)  आज के नये मामले-81  कुल मौतें-39  कुल ठीक-510. लखनऊ उत्तर प्रदेश में अब तक 2134 मरीज कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1105 हुई यूपी में 510 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज यूपी में अबतक 60 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले  यूपी में अब तक 24436 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच 11748 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया

बरेली में कोरोना से पहली मौत

बरेली में कोरोना वायरस से पीड़ित 35 वर्षीय युवक ने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया। वह चार साल से डायबिटीज से भी ग्रसित था। वहां एक क्लीनिक चलाता था और उसके पास डॉट सेंटर भी था जहां से टीबी के मरीजों को दवा देता था। शनिवार को सांस फूलने की शिकायत पर परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे। जिला अस्पताल से उसे 300 बेड के अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल लिया। हालत खराब होने पर देर रात उसे कोविड लेवल 2 हॉस्पिटल एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया। सोमवार दोपहर युवक की रिपोर्ट आई तो वह संक्रमित मिला। उसकी तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर में रख दिया गया था। इलाज के दौरान तड़के करीब 3:22 बजे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना अस्पताल वालों ने तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के सामने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग शव को सुपुर्द ए खाक करेगा।

यूपी में 9.5 दिन में दोगुने हो रहे मरीज

यूपी में अभी संक्रमण की चाल धीमी ही है। यहां 9.5 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है। देश में यूपी अभी छठे नंबर पर है। जनसंख्या के लिहाज से देश में सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यहां संक्रमित बहुत अधिक नहीं हैं। वहीं यूपी में अभी तक 2.27 लाख ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा चुका है जो चीन या दूसरे देश की यात्रा कर वापस लौटे हैं। 11487 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी