उमा भारती ने गोद लिया झांसी व ललितपुर का एक-एक गांव

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने झांसी के श्रीनगर और ललितपुर के सड़कौरा गांव को गोद लिया

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 07:24 PM (IST)
उमा भारती ने गोद लिया झांसी व ललितपुर का एक-एक गांव

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने झांसी के श्रीनगर और ललितपुर के सड़कौरा गांव को गोद लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को निर्देश दिए थे कि वह अपनी लोकसभा क्षेत्र के किसी एक गांव को गोद लें और उसे आदर्श गांव में तब्दील करें। प्रधानमन्त्री की इस योजना को आत्मसात करते हुए केन्द्रीय जल संसाधन मन्त्री एवं झांसी-ललितपुर क्षेत्र की सांसद उमा भारती ने दो गावों को गोद लेने की घोषणा की है। 'स्वच्छ भारत अभियान' में शामिल होने झासी आई उमा भारती ने इसकी घोषणा की।

पहूज नदी को भी लिया गोद

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने झांसी नगर की प्रमुख पहूज नदी को भी गोद लेने की घोषणा की। शहर के बीच से निकलने वाली इस नदी के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। अवैध खनन ने कई स्थानों पर नदी को नाले में तब्दील कर दिया है। अब सांसद द्वारा इस नदी की जलधारा को निर्मल बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी