Accident in Raebareli: गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 20 घायल

बाराबंकी से गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं ने भरी ट्रैक्टर-ट्राली लालगंज-बछरावां रोड पर बड़ा नहर के पास पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। कई लोग सड़क पर तो कई लोग खाई में गिरे थे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:30 PM (IST)
Accident in Raebareli: गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 20 घायल
बाराबंकी से हरतालिका तीज पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी।

रायबरेली, संवाद सूत्र। बाराबंकी से गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं ने भरी ट्रैक्टर-ट्राली लालगंज-बछरावां रोड पर बड़ा नहर के पास पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। कई सड़क पर तो कई लोग खाई में गिरे थे। 20 घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया। बाराबंकी जिले के जयपुर थाना के ग्राम अब्दुल्लापुर के करीब 36 महिला, पुरुष और बच्चे हरतालिका तीज पर गंगा स्नान करने ट्रैक्टर-ट्राली से डलमऊ गंगा घाट गए थे। ट्रैक्टर गांव का ही युवक विशाल वर्मा चला रहा था। स्नान के बाद सभी वापस लौट रहे थे।

गुरुवार को तीन बजे जैसे ही ट्रैक्टर बड़ा नहर के पास पहुंचा, तभी ट्राली के पहिए की पिन निकल गई। इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। कुछ लोग सड़क पर गिरे तो कोई खाई में जा गिरा। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े और राहगीर भी एकत्र हो गए। सूचना अधिकारियों को दी गई। मौके पर उपजिलाधिकारी विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी डा. अंजनी कुमार चतुर्वेदी के अलावा लालगंज कोतवाली और गुरुबक्शगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस और टेेंपो से सीएचसी पहुंचाया गया। सड़क पर गिरने वालों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें चोटे नहीं आई, उन्हें सड़क किनारे बैठाया गया। स्थानीय लोगों ने ट्राली सीधी कराई। एसडीएम ने बताया कि ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं, सभी का इलाज कराया जा रहा है।

ये हुए घायल: दुर्गेश पुत्र राम प्रकाश, रामरती पत्नी ज्वाला प्रसाद, इंद्राणी पत्नी नन्हकऊ, धर्मादेवी पत्नी बहोरी, ललिता पत्नी रामकिशोर, सोनावती पत्नी रामप्रकाश, रामदेई पत्नी रामकिशन, प्रियांशू पुत्र लल्लूराम, सावित्री पत्नी विश्वनाथ, रामजियावन पुत्र चतुरे, संतराम पुत्र कंधई, कल्पना पत्नी राजेश, शीला पत्नी रामस्वरूप, अमित पुत्र परशुराम, कमलेश कुमार पुत्र नन्हू, ऊषा देवी पत्नी राजेंद्र वर्मा के अलावा नैंसी, सरिता, दयावती अब्दुल्लापुर की हैं। इसके अलावा शांति देवी पत्नी रामेखलावन सीतापुर जिले के मीनापुर की रहने वाली हैं।

chat bot
आपका साथी