इंतजार हुआ खत्‍म, इस सप्‍ताह शुरू हो सकती है तेजस क्‍लास ट्रेन की बुकिंग Lucknow News

मंगलवार को तय हो सकता है तेजस क्‍लास ट्रेन का किराया। संचालन के लिए चार अक्टूबर की तिथि तय रेलवे बोर्ड ने दिए आदेश।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 07:49 AM (IST)
इंतजार हुआ खत्‍म, इस सप्‍ताह शुरू हो सकती है तेजस क्‍लास ट्रेन की बुकिंग  Lucknow News
इंतजार हुआ खत्‍म, इस सप्‍ताह शुरू हो सकती है तेजस क्‍लास ट्रेन की बुकिंग Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली तेजस क्लास ट्रेन में सफर के लिए शहरवासियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। इस ट्रेन को चार अक्टूबर से चलाने के आदेश सोमवार देर शाम रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। अब पूर्वोत्तर रेलवे दो से तीन दिनों में ट्रेन ऑर्डर जारी करेगा। वहीं इसी सप्ताह के अंत तक आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर तेजस क्लास ट्रेन में टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। 

तीन दिन में जारी होगा आर्डर 
रेलवे बोर्ड ने दैनिक जागरण की खबर पर मुहर लगाते हुए चार अक्टूबर की तिथि को मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को चार अक्टूबर को लखनऊ से ट्रेन का उद्घाटन करने का आदेश जारी कर दिया। अब आइआरसीटीसी इस आदेश को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय भेजेगा, जहां से अगले दो से तीन दिनों के भीतर पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेन ऑर्डर जारी करेगा।

यह भी पढ़े:Indian Railways: दिल्ली- लखनऊ के बीच इस तारीख से शुरू होगी 'प्राइवेट ट्रेन तेजस'

सिगरेट पीने पर लग जाएंगे ऑटोमेटिक ब्रेक, जानिए Tejas Class train की खासियत Lucknow News

Tejas Class Train में खाना परोसने के लिए ताज से लेकर कई नामी होटलों में मची होड़ Lucknow News

बुधवार को तय होगा किराया 
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन ऑर्डर मिलने के बाद आइआरसीटीसी अपनी वेबसाइट पर तेजस क्लास ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू करने के लिए किराये सहित सभी जानकारियां फीड कर देगा। माना जा रहा है कि बुधवार से गुरुवार के बीच आइआरसीटीसी इस प्रक्रिया को पूरा कर लेगा। टिकट बुकिंग शुरू करने से पहले आइआरसीटीसी बुधवार तक इसका किराया भी तय कर देगा। वहीं सोमवार को ट्रेन में खानपान की सुविधा के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई।  

chat bot
आपका साथी