लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र पढ़ेंगे पानी में पौधे उगाने और मशरूम तैयार करने की तकनीक, शुरू हुआ ये कोर्स

लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं को अब पानी में पौधे उगाने और मशरूम की वैयायटी आदि के बारे में भी जान सकेंगे। इसके लिए वनस्पति विज्ञान विभाग ने वोकेशनल के लिए दो पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। प्रत्येक कोर्स के लिए चार-चार क्रेडिट दिए जाएंगे।

By Dharmendra MishraEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 01:38 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 01:38 PM (IST)
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र पढ़ेंगे पानी में पौधे उगाने और मशरूम तैयार करने की तकनीक, शुरू हुआ ये कोर्स
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ेंगे पानी में पौधे उगाने और मशरूम तैयार करने की तकनीकि।

लखनऊ, जासं।  लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं को अब पानी में पौधे उगाने और मशरूम की वैयायटी आदि के बारे में भी जान सकेंगे। इसके लिए वनस्पति विज्ञान विभाग ने वोकेशनल के लिए दो पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। प्रत्येक कोर्स के लिए चार-चार क्रेडिट दिए जाएंगे। छात्र-छात्राएं इसे द्वितीय सेमेस्टर में पढ़ेंगे।

दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक के बाद इस साल स्नातक में भी नई शिक्षा नीति लागू की है। इसके तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए को-करिकुलर (सह पाठ्यक्रम) और द्वितीय सेमेस्टर के लिए वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की है। कई विभागों ने इसके कोर्स तैयार कर लिए हैं। वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नलिनी पांडेय ने बताया कि वोकेशनल में दो कोर्स बनाए गए हैं। पहला हाइड्रोपोनिक है। इसमें छात्र-छात्राओं को पानी में पौधे उगाने के तरीके व अन्य जानकारियां दी जाएंगी। दूसरा कोर्स मशरूम पर आधारित है। इस कोर्स में विद्यार्थी मशरूम की विभिन्न प्रजातियां, उसकी वृद्धि के कारण, उसे उगाने की तकनीक आदि पढ़ने को मिलेगी। दोनों कोर्स चार-चार क्रेडिट के होंगे।

इन्होंने भी बनाए नए कोर्स : विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी वोकेशनल कोर्सों की सूची के अनुसार अर्थशास्त्र विभाग ने फाइनेंशियल लिट्रेसी एंड बैंकिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड डाटा मैनेजमेंट, सांख्यिकी विभाग ने इंट्रोडक्शन टू स्टेटिस्टिकल डाटा एनालिसिस-1, होम साइंस ने फैशन डिजाइन को शामिल किया है।

आइबीएस के साथ एमओयू करेगा लवि

लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही आइबीएम कंपनी के साथ एमओयू करेगा। एमबीए के विभागाध्यक्ष संजय मेधावी ने बताया कि इस एमओयू के बाद विभाग के छात्र-छात्राओं को फ्री ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी। उनका स्किल डेवलपमेंट होगा। यह ट्रेनिंग आनलाइन होगी। इसके अलावा इंटर्नशिप दिलवाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह एमओयू आठ जनवरी को सीएसआर बाक्स फांडेशन के सीईओ करेंगे।

chat bot
आपका साथी