कोहरे के कारण ट्रक पलटा, छह की मौत

उत्तर तथा मध्य भारत में सर्दी सितम ढाने लगी है। घने कोहरे के कारण आज जालौन में ट्रक के पलटने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल भी है। इनमें से पांच भी हालत गंभीर है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 10:12 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 04:09 PM (IST)
कोहरे के कारण ट्रक पलटा, छह की मौत

लखनऊ। उत्तर तथा मध्य भारत में सर्दी सितम ढाने लगी है। घने कोहरे के कारण आज जालौन में ट्रक के पलटने से छह जायरीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल भी है। इनमें से पांच भी हालत गंभीर है।

घने कोहरे के बीच आज करीब चार बजे हमीरपुर- जोल्हूपुर मार्ग पर बागी गांव के सामने जायरीनों से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में छह जायरीनों की मौत हो गई, जिनमें मां-बेटे समेत पांच की शिनाख्त हो गई। यह सभी हमीरपुर के बाबा करमिया शरीफ में चादर चढ़ाने के बाद लौट रहे थे। जालौन के उरई के उरगांव से 80 लोग ट्रक से करमिया शरीफ में चादर चढ़ाने कल गए थे। लौटते वक्त उनका ट्रक छोटी नहर में पलट गया। हादसे में शकीना, शकीला, बटूलन और अनीसा के साथ उसके बेटे मजहर के अलावा एक अन्य की मौत हो गई जिसकी सभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मंडलायुक्त के राम मोहन राव, डीएम राम गणेश और एसपी सुनील कुमार सक्सेना जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सीएमएस को घायलों के उपचार में कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। उधर, हादसे की जानकारी होते ही उरगांव में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी