लखनऊ में होगा शॉपिंग मॉल वाला रेलवे स्टेशन, होगा तीन ऑडी का मल्टीप्लेक्स भी

लखनऊ में एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो रहे गोमतीनगर स्टेशन पर तीन ऑडी का मल्टीप्लेक्स भी बनेगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 07:49 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 01:40 PM (IST)
लखनऊ में होगा शॉपिंग मॉल वाला रेलवे स्टेशन, होगा तीन ऑडी का मल्टीप्लेक्स भी
लखनऊ में होगा शॉपिंग मॉल वाला रेलवे स्टेशन, होगा तीन ऑडी का मल्टीप्लेक्स भी

 लखनऊ [निशांत यादव]। इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को संवारने की कवायद तेज हो गई है। यहां बनने जा रहे मल्टीप्लेक्स में यात्री सफर से पहले पसंदीदा फिल्म देख सकेंगे। इसके साथ ही शॉपिंग मॉल और होटल की सुविधा स्टेशन को विश्वस्तर का बनाएगी। पीपीपी मॉडल के तहत इसके लिए बजट जुटाया जाने लगा है। इसी कड़ी में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने स्टेशन की जमीन को 90 साल की लीज पर देने के आदेश दिए हैं। 

गोमतीनगर को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने से पहले रेलवे ने इसका बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया है। अब गोमतीनगर पांच प्लेटफार्मों का स्टेशन बन गया है, जबकि यहां तीन ट्रेनों की एक साथ नियमित जांच के लिए नई वाशिंग लाइन भी बन गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म एक की लंबाई भी बढ़ाई जाने लगी है। जल्द ही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को गोमतीनगर शिफ्ट किया जाएगा। मल्हौर से डालीगंज तक रेल लाइन दोहरीकरण का काम भी शुरू हो गया है। अब पीपीपी मॉडल के तहत निजी कंपनी को आरएलडीए जमीन लीज पर बेचकर बजट उपलब्ध कराएगा। गोमतीनगर स्टेशन की जमीन पर आरएलडीए और एनबीसीसी शॉपिंग मॉल बनाकर उसे बेचेगा। 

ये होगी खासियत

-1910 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा स्टेशन

- 2.60 लाख वर्ग फीट जमीन पर स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलोजी से बढ़ेगा आकर्षण

-40 हजार यात्री रोजाना कर सकेंगे सफर 

-100 कमरों का होगा मॉड्यूलर बजट होटल 

-3 ऑडी वाले मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देख सकेंगे

-20 से अधिक एस्केलेटर से स्टेशन के प्लेटफार्मों तक उतरेंगे यात्री

-3 बड़े प्रतीक्षालय होंगे यात्रियों के लिए

ऐसी होंगी सुविधाएं

-यात्रियों को भीड़ से बचाने के लिए बनेगा सेग्रीगेटेड रास्ता

-नया कॉनकोर्स, यात्री लाउंज, पैदल उपरिगामी पुल, लिफ्ट की भी सुविधा

-खानपान, अमानती सामान घर, एटीएम, मेडिकल स्टोर और दिव्यांग मित्र सुविधाएं

-स्टेशन भवन के बेसमेंट में होगी पार्किंग 

-कोलकाता एयरपोर्ट की तर्ज पर ओवरब्रिज से प्रथम तल पर प्रस्थान के लिए वाहनों से पहुंचेंगे यात्री

-भूतल से बाहर आएंगे ट्रेनों से आने वाले यात्री

chat bot
आपका साथी