यूपी में एक अगस्त से भरे जाएंगे छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन, दो अक्टूबर को होगा भुगतान

उत्तर प्रदेश में हर साल 56 लाख से अधिक निर्धन परिवारों के छात्र-छात्राएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 07:22 AM (IST)
यूपी में एक अगस्त से भरे जाएंगे छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन, दो अक्टूबर को होगा भुगतान
यूपी में एक अगस्त से भरे जाएंगे छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन, दो अक्टूबर को होगा भुगतान

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के ऑनलाइन आवेदन पत्र एक अगस्त से भरे जाएंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने इस बार आवेदन के लिए पांच नवंबर तक का समय दिया है। हालांकि 25 अगस्त तक आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति मिल जाएगी। इसके बाद आवेदन करने वालों को अगले साल 26 जनवरी को छात्रवृत्ति दी जाएगी। सभी जिलों में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम दो अक्टूबर व 26 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में हर साल 56 लाख से अधिक निर्धन परिवारों के छात्र-छात्राएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते हैं। समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की विस्तृत समय सारणी जारी कर दी है। यूं तो शिक्षण संस्थानों को मास्टर डेटा में शामिल करने की कार्यवाही एक जुलाई से 31 अगस्त के बीच करनी होगी। छात्र-छात्राएं एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पांच नवंबर तक भरे जा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षण संस्थान में जमा करने की अंतिम तिथि एक सितंबर है। संस्थान अपने यहां के छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों का मिलान कर दो अगस्त से सात सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन अग्रसारित करेंगे। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कक्षा 11 व 12 की एवं संस्था की मान्यता, वास्तविक छात्र संख्या आदि का सत्यापन 15 सितंबर तक करेंगे। इन सभी छात्र-छात्राओं को दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी