आमने-सामने भिड़ी रोडवेज बसें, दर्जन भर से ज्‍यादा घायल Lucknow News

लखनऊ के भैंसाकुंड क्षेत्र में दो रोडवेज बसों की टक्‍कर दर्जन भर से ज्‍यादा लोग हुए घायल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 05:31 PM (IST)
आमने-सामने भिड़ी रोडवेज बसें, दर्जन भर से ज्‍यादा घायल Lucknow News
आमने-सामने भिड़ी रोडवेज बसें, दर्जन भर से ज्‍यादा घायल Lucknow News

 लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के संकल्‍प वाटिक से भैंसा कुंड जाने वाले मार्ग पर दो रोडवेज बसों में आमने आमने-सामने टक्‍कर हो गई। हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने हटाई बस 
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गए थे। एसआई भूपेंद्र सिंह व दारोगा विनोद सोनकर ने बस को चलाकर मार्ग को खोला।मौके पर स्वयं सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र मौजूद रहे और घायलों को सिविल अस्‍पताल भेजा। उन्‍होंने बताया कि हादसे में लगभग 10 से 15 लोग घायल हो गए। जिन्‍हें सिविल अस्‍पताल भेजा गया। वहीं क्षतिग्रस्‍त बसों को यातायात पुलिस की सहायता से हटाया जा रहा है। 

मौके पर स्वयं सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र मौजूद रहे और घायलों को सिविल अस्‍पताल भेजा। उन्‍होंने बताया कि हादसे में लगभग 10 से 11 लोग घायल हो गए। जिन्‍हें सिविल अस्‍पताल भेजा गया। वहीं क्षतिग्रस्‍त बसों को यातायात पुलिस की सहायता से हटाया गया। 

घायलों के नाम 
रामआसरे-गोंडा, शालिनी पांडेय-बहराइच, सुनील कुमार-बहराइच, कमल-गोंडा, दिलदार हुसैन-गोंडा, अखिलेश कुमार-गोंडा, राममिलन-लखनऊ, पंकज सिंह-गोंडा, खालिद-गोंडा, शबनम-गोंडा, सुमन-गोंडा, राममिलन-फैजाबाद रोड। 

chat bot
आपका साथी