अवैध कट काट रहे जीवन की डोर, यहां गलत रोड इंजीनियरिंग की वजह से थम रही हैं सासें

सड़क पर मौरंग मंडी यानी हादसे का पूरा इंतजाम। हादसों की वजह मुख्य तेज गति से वाहन चलाना और गलत रोड इंजीनियरिंग है। ऐसे बरतें सावधानी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 10:45 AM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 10:45 AM (IST)
अवैध कट काट रहे जीवन की डोर, यहां गलत रोड इंजीनियरिंग की वजह से थम रही हैं सासें
अवैध कट काट रहे जीवन की डोर, यहां गलत रोड इंजीनियरिंग की वजह से थम रही हैं सासें

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। राजधानी में गलत रोड इंजीनियरिंग और अवैध कट आए दिन किसी न किसी के जीवन की डोर काट रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हैं। ताजा घटना 17 अप्रैल को समता मूलक चौराहे पर ट्रक और बस की भिड़ंत है। हादसे में गोपाल गंज बिहार निवासी अनिल की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग चोटिल हुए थे। इसके बाद भी गलत ढंग से बन गई रोड को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। इसके अलावा शहीदपथ पर जगह-जगह अवैध कट बने हुए हैं। जहा से लोग एकाएक निकलकर सड़क पार करते हैं। जिसके कारण दुर्घटनाओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

राजधानी में सड़कों पर फर्राटा भरते वाहनों की रफ्तार हर साल लगभग 550 परिवारों पर कहर बनकर टूट रही है। यहा हादसों की मुख्य तेज गति से वाहन चलाना और गलत रोड इंजीनियरिंग है। आकड़ों के मुताबिक प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 70 फीसद ऐसे लोगों की मौत होती है जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हैं। विशेषज्ञों की माने तो हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना, सड़कों पर बने बेतरतीब डिवाइडर, अवैध कट, गलत रोड इंजीनियरिंग, नशे की हालत में वाहन चालान, रश ड्राइविंग और यातायात नियमों की अनदेखी है। दिनोंदिन बढ़ते हादसों को देखते हुए शासन के आदेश पर यातायात पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यहा अधिकतम दुर्घटना वाले स्थल भी चिंहित किए थे। इसके बाद भी हादसे रोकने के लिहाज से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

राजधानी में अधिकतम दुर्घटना वाले स्थल

शहीद पथ, समता मूलक चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, टेढ़ी पुलिया, पर्वितन चौक चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, सीतापुर रोड पर भिठौली, छठा मील, मड़ियाव पुल ढाल, गोमतीनगर में पिकप पुल, रायबरेली रोड उतरेटिया, दुबग्गा चौराहा, फैजाबाद रोड पर कमता तिराहा है। गलत रोड इंजीनियरिंग वाले स्थल

हाल में ही पीडब्लयूडी, नगर निगम, एलडीए, नेशनल हाइवे और कई अन्य विभागों द्वारा शहर में रोड इंजीनियरिंग कराई गई। जिसमे 63 बिंदुओं को चिन्हित किया गया। जहा, गलत तरीके से चौराहे, डिवाइडर और कट बने हुए हैं। यह बिंदु फैजाबाद रोड से मुंशी पुलिया, रिंग रोड, आइआइएम तिराहा और दुबग्गा से परिवर्तन चौक तक हैं। इसके अलावा कानपुर रोड शहीदपथ तिराहा, परिवर्तन चौक, समता मूलक, पॉलीटेक्निक चौराहा, सेक्टर 25, खुर्रमनगर, जगरानी, टेढ़ी पुलिया, सहारा स्टेट तिराहे रो रोड इंजीनियरिंग का खाका तैयार किया गया है। क्या कहते हैं एएसपी ट्रैफिक ?

एएसपी ट्रैफिक रवि शकर निम का कहना है कि शहर में गलत रोड इंजीनियरिंग और अवैध कट के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। इन्हें रोकने के लिए कई विभागों से समन्वय कर एक कमेटी बनाई गई थी। जिसने रोड इंजीनियरिंग का खाका तैयार कर शासन को भेजा था। उसी के आधार पर कुछ स्थानों पर अवैध कट बंद करके चौराहों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा शहीदपथ पर बने कई कट बंद भी कराए गए हैं। हादसों के प्रमुख कारण

- गलत रोड इंजीनियरिंग, सड़कों पर जगह जगह अवैध कट।

- हाईवे पर स्ट्रीट लाइट का न होना और शहर के अंदर स्ट्रीट लाइट का खराब होना।

- शहीद पथ पर जगह जगह डिवाइडर के बीच में अवैध कट।

- नेशनल हाईवे पर अंधे मोड़ का होना।

चौराहों पर यातायात संकेतकों का न होना।

- हाईवे पर सतर्कता संकेतक न होना। भारी वाहनों का नो एंट्री में प्रवेश।

स्वयं सावधानी बरतें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें : एएसपी ट्रैफिक

- 40 से अधिक स्पीड में वाहन न चलाएं।

- अनटेंड लोग वाहन न चलाएं।

- रात में वाहन चलाते समय लो बीम लाइट का प्रयोग करें।

- एकाएक एक पट्टी से दूसरी पट्टी की ओर न भागे।

- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें।

- एकाएक डिस्क ब्रेक का प्रयोग न करें।

- वाहन चलाते समय धैर्य बनाएं रखे, किसी से झगड़ा न करें।

- वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। इधर-उधर न देखें। इयरफोन का प्रयोग न करें।

- चलती हुई गाड़ी की एकाएक खिड़की खोलकर थूंके नहीं।

- रात के समय सड़क पर वाहन न खड़ा करें। अगर किसी कारण रोड पर वाहन खड़ा भी करना पड़े तो उसमें यलो लाइट और इंडीकेटर जलाकर रखें।

- दोपहिया वाहन चलाते समय ब्रेकर आने पर फुटरेस्ट पर थोड़ा खड़े हो जाएं, ताकि कमर में जर्क न लगे।

- बायें से ओवरेटक न करें।

- नशे की हालत में वाहन कतई न चलाएं। सड़क पर मौरंग मंडी यानी हादसे का पूरा इंतजाम

तेलीबाग में रिंग रोड पर सरपोटगंज में सड़क के दोनों ओर अवैध मौरंग और ईंट मंडी प्रतिदिन सजती है। जो इस मंडी के कारण दिन भर यातायात बाधित होता है। प्रतिदिन लोग हादसे में चोटिल भी होते रहते हैं। इसके बावजूद पीजीआइ पुलिस और प्रशासन आखें मूंदे हुए है। यहा पर मंगलवार सुबह सड़क की एक पट्टी पर ट्रक चालक मौरंग उतार रहे थे। इसके कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा। वहीं, दूसरी ओर एक ट्रक से ईंट भी उतारी जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहा दिन भर पुलिस की शह पर मौरंग और ईंट उतरती रहती है। जिससे यातायात बाधित होता है। अक्सर कोई न कोई हादसे का शिकार होता है। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस की यह लापरवाही किसी दिन बड़ा हादसा कराएगी। लोगों का कहना है मंडी दुकानदारों से पुलिस की मोटी उगाही होती है। इस कारण थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

chat bot
आपका साथी