उत्तर प्रदेश में विधायकों व मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, लाखों में मिलेगा वेतन व पेंशन

सपा सरकार ने विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाकर चुनावी गिफ्ट देने का फैसला किया है। इससे उनका वेतन 75 हजार रुपये से बढ़ा कर सवा लाख रुपये किया जा रहा है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 03:51 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में विधायकों व मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, लाखों में मिलेगा वेतन व पेंशन

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री व मंत्रियों के वेतन-भत्ते बढ़ाने के बाद सपा सरकार ने विधायकों को भी चुनावी गिफ्ट देने का फैसला किया है। माननीयों के मासिक वेतन भत्तों को 75 हजार रुपये से बढ़ा कर सवा लाख रुपये किया जा रहा है। उन्हें अब एक लाख रुपये ज्यादा के रेलवे कूपन भी मिलेंगे। पूर्व सदस्यों के पेंशन व भत्तों में भी इजाफा किया जाएगा। इससे सरकारी खजाने पर सालाना 128.89 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

यूपी के वरिष्ठ विधायकों के सम्मान में विधानसभा पूरी तरह भावुक

बुधवार को विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने उत्तर प्रदेश राच्य विधानमंडल (सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन) (संशोधन) विधेयक 2016 पेश किया। विधेयक गुरुवार को विधानसभा से पारित होना तय है। प्रश्नकाल के दौरान आपस में उलझे रहे सत्ता और विपक्ष के सदस्य वेतन संबंधी इस विधेयक पर एक राय दिखे। बिल में विधान मंडल के दोनों सदनों के सदस्यों का वेतन 10,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र भत्ते को प्रति माह 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये और चिकित्सा भत्ते को 20,000 से बढ़ा कर 30,000 रुपये करने के अलावा सचिव भत्ता 15000 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रस्तावित है।

चुनाव जीतने पर मुफ्त मोबाइल फोन देगी सपा सरकार: अखिलेश

विधेयक में मौजूदा विधायकों को मिलने वाले रेल कूपन भत्ते को सालाना 3.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 4.25 लाख रुपये करने की व्यवस्था की गयी है। इसमें से मासिक 25 हजार रुपये तक की धनराशि निजी वाहन के लिए डीजल, पेट्रोल के लिए ली जा सकेगी। अब तक विधायक को 18 हजार रुपये बतौर पेट्रोल व्यय लेने का अधिकार था। विधायकों को सदन की बैठक में भाग लेने के लिए अब प्रतिदिन 1000 के बदले 2,000 रुपये भत्ता मिलेगा जबकि विधायी समितियों की बैठक में दैनिक भत्ते की राशि 800 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जा रहा है।

भाजपा व बसपा के विधायक अब सपा में आने को तैयार : अखिलेश

पूर्व विधायकों की पेंशन राशि भी ढाई गुना बढ़ेगी

सरकार ने पूर्व विधायकों की पेंशन राशि में ढाई गुना की बढोतरी करते हुए उसको प्रतिमाह 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गयी है। पूर्व विधायकों को मिलने वाले रेल कूपन की राशि सालाना 80 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। इसमें से 50,000 रुपये निजी वाहन में डीजल-पेट्रोल के लिए भी ले सकते हंै। गौर करने की बात यह है कि विधायकों व पूर्व विधायकों के वेतन, पेंशन और अन्य भत्तों की प्रस्तावित बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर सालाना 128.89 करोड़ रुपये वित्तीय बोझ बढ़ेगा। विधायकों को अब परिजनों के अलावा अपने एक सहयोगी के लिए भी रेलयात्रा कूपन का लाभ मिल सकेगा।

अखिलेश यादव ने किया बुआ मायावती के तैल चित्र का लोकार्पण

पिछले वर्ष बढ़े थे वेतन-भत्ते अखिलेश सरकार के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है जब विधायकों के वेतन व भत्तों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। पिछले वर्ष मार्च में विधायकों के कुल वेतन में 25,000 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गयी थी। तब कुल वेतन 50,000 रुपये से 75000 रुपये किया गया था। इसके अलावा पूर्व विधायकों की पेंशनराशि को भी आठ हजार से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया गया था।

क्या और कितना मिलेगा

मद वर्तमान प्रस्तावित वेतन 10,000 25,000

क्षेत्र भत्ता 30,000 50,000

चिकित्सा 20,000 30,000

सचिव 15000 20,000

पेंशन 10000 25,000

रेल कूपन 3.25 लाख 4.25 लाख

chat bot
आपका साथी