रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी हवाई अड्डे जैसी सुविधा

रेलवे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशनों पर हवाई अड्डे की तरह आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। प्रथम चरण में काठगोदाम समेत देश के 19 रेलवे स्टेशनों पर एक्जीक्यूटिव लाउंज फरवरी-16 से शुरू करने की योजना है। ट्रेनों में सफर करने वाले काफी यात्री एसी क्लास

By Ashish MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2015 01:09 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2015 01:13 PM (IST)
रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी हवाई अड्डे जैसी सुविधा

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया) । रेलवे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशनों पर हवाई अड्डे की तरह आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। प्रथम चरण में काठगोदाम समेत देश के 19 रेलवे स्टेशनों पर एक्जीक्यूटिव लाउंज फरवरी-16 से शुरू करने की योजना है। ट्रेनों में सफर करने वाले काफी यात्री एसी क्लास या राजधानी, शताब्दी, गरीब रथ व एसी एक्सप्रेस में चलना पसंद करते हैं। ऐसे यात्री सुखद यात्रा के लिए कीमत भी चुकाने में पीछे नहीं रहते हैं। रेलवे ने ऐसे यात्रियों को ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनायी है, जिसके तहत 19 स्टेशनों पर एक्जीक्यूटिव लाउंज बनाने का काम किया जा रहा है। इसमें काठगोदाम (नैनीताल), जयपुर, विजयवाड़ा, आगरा कैंट, नई दिल्ली, पटना, सियालदह, हावड़ा, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद, पुरी, नागपुर, मदुरै, बेंगलुरू, लुधियाना, अमृतसर, लखनऊ और गोरखपुर स्टेशन शामिल है।

रेलवे ने एक्जीक्यूटिव लाउंज बनाने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटङ्क्षरग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआआरसीटीसी) को सौंपी है, जो चिन्हित स्टेशनों पर लाउंज बनाने के साथ उन्हें संचालित भी करेगा। एक्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को कुछ सुविधाएं तो फ्री में उपलब्ध होगी, जबकि कुछ के लिए रुपये खर्च करने पड़ेगे। लाउंज में वॉश तथा चेंजिंग रूम, लाइव टीवी, म्यूजिक चैनल, शू शाइनर, अखबार व पुस्तक पढऩे पर कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा जबकि वाईफाई, इंटरनेट, बुफे सेवाएं, सामान रैक आदि के लिए शुल्क देना होगा। यहां ट्रेन के आने जाने की सूचना देने के साथ सहायता के लिए दरबान सेवा भी उपलब्ध होगी। एसी युक्त लाउंज में बैठने के लिए आरामदेह सोफा आदि की भी व्यवस्था होगी।

आइआरसीटीसी के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप दत्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में लाउंज बनाने का काम शुरू हो जाएगा। फरवरी-16 से देश के 19 स्टेशनों पर लाउंज शुरू हो जाएंगे। दूसरे चरण में हरिद्वार, देहरादून समेत 30 प्रमुख स्टेशनों पर एक्जीक्यूटिव लाउंज बनाने का प्रस्ताव है।

chat bot
आपका साथी