आतंकियों को कारतूस सप्लायर करने वाला राघवेंद्र गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन विस्फोट के आरोपियों को कारतूस सप्लायर को कल कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 04:36 PM (IST)
आतंकियों को कारतूस सप्लायर करने वाला राघवेंद्र गिरफ्तार
आतंकियों को कारतूस सप्लायर करने वाला राघवेंद्र गिरफ्तार

कानपुर (जेएनएन)। आतंकी मॉड्यूल का कारतूस सप्लायर राघवेंद्र सिंह चौहान को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सात मार्च 2017 को मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन विस्फोट से संबन्धित गिरोह के पास से लगभग 700 कारतूस/खोखे बरामद किए गए थे।  इतनी बड़ी संख्या में कारतूस बरामद होना चिंता का विषय था और UP एटीएस ने इसके सप्लायर को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इसका नाम राघवेंद्र सिंह चौहान निवासी गीता नगर, थाना काकादेव है तथा इसकी शस्त्र की दुकान का नाम LRS आर्म्स एंड एमयूनिशन है, जो गीता नगर, काकादेव में स्थित है।

पूर्व में गिरफ्तार हुए गिरोह के सदस्यों से हुई पूछताछ में इसका नाम संदेह के घेरे में आया था, जिस पर इसकी शस्त्र की दुकान की कल चेकिंग की गई तो पाया गया कि इसके द्वारा बड़ा घपला किया गया है। चौहान ने खन्ना गन हाउस और सेवा गन हाउस (दोनों मेस्टन रोड) शस्त्र विक्रेताओं से कारतूस क्रय तो किए लेकिन अपने स्टॉक रजिस्टर में दाखिल नहीं किए और अवैध रूप से खपा दिए। 


इसके पास से नकली मोहरें मिली है जिनके संबंध में जांच की जा रही है कि इनका उपयोग कहाँ किया जा रहा था। यह मोहरें जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी कानपुर, चिकित्साधिकारी बिलहौर, विभिन्न गन हाउस व, शिक्षण संस्थाओं की हैं। इसके अतिरिक्त इसके पास से कूटरचित विक्रय रजिस्टर भी बरामद हुए हैं।
चौहान को आज न्यायालय, लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


सीओ मनीष सोनकर की टीम ने कानपुर के एसपी सोमेद्र बर्मा के सहयोग से यह जांच व गिरफ्तारी की गई है। प्रभारी निरीक्षक रेल बाज़ार सतीश कुमार सिंह व एटीएस के SI अनिरुद्ध दुबे द्वारा विशेष योगदान दिया गया। 

chat bot
आपका साथी