प्रयागराज में पांच घंटे और लखनऊ में दस मिनट बिताएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 दिसंबर के कार्यक्रम में तब्दीली हो गई है। वह अब करीब पांच घंटे प्रयागराज और दस मिनट लखनऊ में रहेंगे।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 10:33 PM (IST)
प्रयागराज में पांच घंटे और लखनऊ में दस मिनट बिताएंगे PM मोदी
प्रयागराज में पांच घंटे और लखनऊ में दस मिनट बिताएंगे PM मोदी

जेएनएन, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 दिसंबर के कार्यक्रम में तब्दीली हो गई है। वह अब करीब पांच घंटे प्रयागराज और दस मिनट लखनऊ में रहेंगे। उनके काफिले के तीनों हेलीकॉप्टर की लैंडिंग अब प्रयाग के अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में होगी। वहां से प्रधानमंत्री अरैल बांध रोड, लेप्रोसी मिशन चौराहा, नया यमुना पुल से परेड होते हुए संगम तक लगभग 12 किलोमीटर कार से जाएंगे और फिर इसी रास्ते से लौटेंगे। पहले उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में प्रस्तावित थी। लेकिन एसपीजी, पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रूट प्लान बदल दिया।

रायबरेली कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक वह रविवार को रायबरेली के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तीन हेलीकॉप्टर के काफिले से 11.35 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर में 12.20 बजे डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। फिर 12.25 बजे वह कार से संगम के लिए रवाना होकर 12.45 बजे कुंभ मेला स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचेंगे। यहां सेंटर का उद्घाटन कर 1.05 बजे संगम नोज पहुंचेंगे, जहां 1.50 बजे तक दर्शन-पूजन करेंगे। यहां स्वच्छ कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। दोपहर दो बजे किला पहुंचेंगे, जहां पंद्रह मिनट अक्षयवट का दर्शन-पूजन करेंगे। उसके बाद 2.15 बजे अरैल के लिए रवाना होंगे।

फाफामऊ से अरैल तक का हवाई सर्वे 

अरैल से 2.35 बजे झूंसी के अंदावा स्थित सभा स्थल के लिए तीन हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। इस दौरान वह कुंभ मेला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। रायबरेली से अरैल जाते समय भी वह फाफामऊ से अरैल तक का हवाई सर्वे करेंगे। अंदावा में वह लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये के कुंभ के स्थायी कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान कुछ बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.15 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। 4.35 बजे एयरपोर्ट पर सिविल इन्क्लेव का उद्घाटन कर वह शाम 5.05 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 

लखनऊ में दस मिनट रुकेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायबरेली में 16 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए लखनऊ में भी प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय है। प्रधानमंत्री अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वे नौसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रायबरेली रवाना हो जाएंगे। शनिवार को प्रशासन ने पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। डीएम कौशलराज शर्मा के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह करीब नौ बजे विशेष विमान से एयरपोर्ट आएंगे। यहां पर गवर्नर राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी आगवानी करेंगे। उनके साथ यूपी कैबिनेट के कई अन्य मंत्री भी होंगे। करीब दस मिनट रुकने के बाद पीएम रायबरेली प्रस्थान कर जांएगे। वापसी में उनका लखनऊ लौटने का कार्यक्रम नहीं है। रायबरेली से ही वे प्रयाग के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों के होटलों की देर रात तक जांच की गई। होटल संचालकों को हिदायत दी गयी है कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने न दें। होटलों में सीसीटीवी दुरुस्त रखें। वहीं, मीट की दुकानों को भी बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी