फेसबुक से हुआ प्यार और हरदोई आ गई फिलिपिंस की युवती, गांव पहुंची तो हकीकत से हुआ सामना

पवन के पास गांव में न तो अच्छा मकान है और न ही उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत है ऐसे में फिलिपिंस की युवती को आर्थिक तंगी के कारण परेशानी होने लगी। युवती ने एंबेसी को मैसेज भेज कर सारी स्थिति से अवगत कराया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 12:35 AM (IST)
फेसबुक से हुआ प्यार और हरदोई आ गई फिलिपिंस की युवती, गांव पहुंची तो हकीकत से हुआ सामना
युवक देहरादून में करता था काम, वहीं पर फिलिपींस की युवती से हुई थी मुलाकात।

हरदोई, जेएनएन। चांदी की दीवार न तोड़ी और प्यार भरा दिल तोड़ दिया...फेसबुक पर फिलिपींस की युवती से दोस्ती का यही अंजाम हुआ। लगभग डेढ़ साल तक साथ रहे, लेकिन गरीबी और पढ़ाई दो प्रेमियों के बीच आड़े आ गई। आर्थिक तंगी के चलते युवती ने साथ छोड़ दिया। उसके मैसेज करने पर भारतीय दूतावास की टीम गुरुवार को हरदोई आई और युवती को लेकर उत्तराखंड रवाना हो गई।

मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बग्गरपुरवा निवासी पवन कुमार देहरादून में रहकर मजदूरी करता था। उसने फेसबुक एकाउंट बनाया, जिसमें वर्ष 2019 में उसकी दोस्ती फिलिपींस की युवती से हो गई। फिर चैटि‍ंग शुरू हुई और दोनों में प्यार हो गया। कुछ दिन बाद युवती देहरादून आ गई। दोनों किराए के एक कमरे में रहने लगे। वहां से कुछ दिनों बाद युवक उसे लेकर हरदोई आ गया। पहले उसने शहर में किराए पर कमरा लिया और साथ रहा, फिर युवती को लेकर गांव चला गया। गांव में भी दोनों साथ रहने लगे। पवन के पास गांव में न तो अच्छा मकान है और न ही उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत। फिलिपींस की युवती को आर्थिक तंगी खलने लगी। युवती ने दूतावास को मैसेज भेजकर पूरी स्थिति की जानकारी दी और वापस जाने की इच्छा जाहिर की। गुरुवार रात टीम ग्राम बग्गरपुरवा पहुंची। युवती को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। जैसा कि युवती ने टीम को बताया कि उसकी एक दोस्त उत्तराखंड में रहती है, टीम उसे लेकर उत्तराखंड के लिए रवाना हो गई।

प्रेमिका के खातिर पास की मैट्रिक, सीख रहा था अंग्रेजी

प्रेमिका इंग्लिश में बात करती थी और पवन कम पढ़ा लिखा था। प्रेमिका के लिए उसने पढ़ाई शुरू की और हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। इंग्लिश स्पीकि‍ंग कोर्स भी शुरू किया, ताकि वह अंग्रेजी में प्रेमिका से बात कर सके, लेकिन आर्थिक तंगी दोनों के प्यार में बाधा बन गई।

chat bot
आपका साथी