JEECUP 2021: पालीटेक्निक में एक नंबर लाने पर भी होगा एडमिशन, जनरल कैटेगिरी को भी मिली बड़ी राहत; यहां पढ़िए पूरी जानकारी

इस बार प्रवेश क्षमता से कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में सीटें खाली न रहे इसके लिए प्रवेश लेना मजबूरी होगी। चार सितंबर तक परीक्षा होगी और 15 सितंबर तक परिणाम घोषित हो जाएगा।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 10:32 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 08:01 PM (IST)
JEECUP 2021: पालीटेक्निक में एक नंबर लाने पर भी होगा एडमिशन, जनरल कैटेगिरी को भी मिली बड़ी राहत; यहां पढ़िए पूरी जानकारी
पालीटेक्निक में कुल सीटों के मुकाबले कम हुए आवेदन, 15 सितंबर को घोषित होगा परिणाम।

लखनऊ, [जितेंद्र उपाध्याय]। यदि आप पालीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा दे रहे है और प्रवेश को लेकर परेशान हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस आपको इस बार पास होना जरूरी है, आपका प्रवेश हो जाएगा। यह जानकर आप हैरान तो नहीं हो गए, लेकिन यह सच है। इस बार प्रवेश क्षमता से कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में सीटें खाली न रहे, इसके लिए प्रवेश लेना मजबूरी होगी। चार सितंबर तक परीक्षा होगी और 15 सितंबर तक परिणाम घोषित हो जाएगा। 17 से काउंसिलिंग के साथ ही पालीटेक्निक संस्थानों का आवंटन शुरू हो जाएगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर सेचार सितंबर तक आनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी। 41 जिलों के 133 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस बार 3,02066 ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,44972 हैं। 400 अंकाें की परीक्षा में पास होने के लिए मात्र 25 अंक ही चाहिए। अनुसूचित जाति परीक्षार्थी 400 में एक अंक भी लाते हैं तो वे पास माने जाएंगे। अगले महीने के अंत तक परिणाम आएगा। कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार अभ्यर्थियों को अपने गृह जिले या मनचाहे जिले में दस्तावेज की जांच कराने का अवसर दिया जाएगा। कम परीक्षार्थियों के आवेदन करने से सबसे ज्यादा असर 1202 निजी संस्थानों पर पड़ेगा। प्रवेश न होने की दशा में उनके पास परीक्षार्थी जाते थे। इस वर्ष ऐसा नही होगा। इसे लेकर संस्थानों की नींद उड़ी हुई है। पहले दिन ही 35 फीसद ने परीक्षा छोड़ दी। बुधवार को दूसरे दिन भी शांति से परीक्षा शुरू हुई

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव रामरतन ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष प्रवेश के लिए आवेदन की संख्या कम है। सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी संस्थानों की कुल सीटो के मुकाबले कम आवेदन होने से दाखिले की संभावना अधिक होगी। चार सितंबर को परीक्षा के बाद दाखिले के अवसर की जानकारी होगी। 15 सितंबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

पालीटेक्निक पर एक नजर

सरकारी संस्थान-150 सहायता प्राप्त संस्थान-19 निजी संंस्थान-1202 कुल सीटें-2,44972 कुल पंजीकृत अभ्यर्थी-3,02066
chat bot
आपका साथी