ऐशबाग-सीतापुर रेलखंड पर 24 से ट्रेन चलाने की तैयारी

तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के लिए गोरखपुर से बोगियों का इंतजाम। रेलवे ने भेजी अपनी रिपोर्ट, तैयारियां पूरी होने का दावा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 08:53 AM (IST)
ऐशबाग-सीतापुर रेलखंड पर 24 से ट्रेन चलाने की तैयारी
ऐशबाग-सीतापुर रेलखंड पर 24 से ट्रेन चलाने की तैयारी

लखनऊ, जेएनएन। पिछले ढाई साल से बंद पड़े ऐशबाग-सीतापुर रूट पर इसी महीने 24 दिसंबर से पैसेंजर ट्रेनें दौड़ सकती हैं। रेलवे ने एक सप्ताह में इस रूट पर ट्रेन चलाने की रिपोर्ट रेलवे मुख्यालय को सौंप दी है। रेलवे ने रेल मंत्री से भी समय मांगा है। उनकी ओर से 25 को समय दिए जाने के संकेत मिले हैं। रेलवे गोरखपुर से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की बोगियों की व्यवस्था करेगा, जबकि इस रूट पर रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है। 

ऐशबाग-सीतापुर रेलखंड पर मई 2016 से ट्रेन संचालन बंद चल रहा है। इस रूट का अमान परिवर्तन किया गया है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने पूरे रूट पर अमान परिवर्तन के साथ पुलों और स्टेशन भवनों का निर्माण कराया है। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद रूट पर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से स्पीड ट्रायल किया गया था। हालांकि, रूट पर अभी ट्रेन की अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इस बीच रेलवे 24 दिसंबर को पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ कर सकता है। हालांकि, रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह तिथि 25 भी हो सकती है। इसे लेकर मंथन चल रहा है। मामला रेल मंत्रालय के पास भेजा गया है। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल इस रूट के लोकार्पण के लिए लखनऊ आ सकते हैं। इस कारण उनका समय भी मांगा गया है। फिलहाल, डीएमयू ट्रेनों की जगह साधारण पैसेंजर ट्रेनें ही चलेंगी। सुबह दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए ऐशबाग से सीतापुर और इसी समय सीतापुर से ऐशबाग के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके बाद एक ट्रेन दोपहर और एक शाम को दोनों ओर से चलेंगी। मुख्यालय को पैसेंजर टे्रनों के टाइम टेबल को मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसको मंजूरी मिलते ही ट्रेन संचालन को अमलीजामा पहनाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी