IRCTC की वेबसाइट पर अब केवल एक तत्काल टिकट, एप पर बुकिंग में हो रही दिक्कत

रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में तत्काल आरक्षण की व्यवस्था में सिक्योरिटी एप से हो रही दिक्कत बुकिंग कराते समय पिक्चर के खेल में परेशान हो रहे यात्री।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 07:08 AM (IST)
IRCTC की वेबसाइट पर अब केवल एक तत्काल टिकट, एप पर बुकिंग में हो रही दिक्कत
IRCTC की वेबसाइट पर अब केवल एक तत्काल टिकट, एप पर बुकिंग में हो रही दिक्कत

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे ने अपनी सभी 230 स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटे के आरक्षण की व्यवस्था भले ही सोमवार से शुरू कर दी है, लेकिन तत्काल के टिकट का खेल न हो। इसके लिए आइआरसीटीसी ने कई सिक्योरिटी फीचर भी अपनाया है। अब आइआरसीटीसी की पर्सनल आइडी पर यात्री एक दिन में केवल एक ई-टिकट ही बना सकेंगे। जबकि यात्रियों को कई पिक्चर दिखाकर उनका मिलान कर यह चेक किया जाएगा कि पर्सनल यूजर आइडी यात्री ही इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि इसके चक्कर में कुछ समय अधिक लग रहा है। जिससे तत्काल की बुकिंग में कुछ अतिरिक्त समय भी लग रहा है।

दरअसल लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन मार्च से बंद कर दिया गया था। रेलवे ने 13 मई से 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल और एक जून से 100 जोड़ी नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया। इन ट्रेनों में सोमवार से तत्काल आरक्षण की बुकिंग शुरू हो गई है। आइआरसीटीसी ने सभी पर्सनल यूजर आइडी को अपग्रेड किया है। अब आइडी का इस्तेमाल करने से पहले यात्रियों को उसका वैरिफिकेशन करना होगा। उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर अलग-अलग ओटीपी आइआरसीटीसी भेज रहा है। जिसे फीड करने पर आइडी सक्रिय हो रही है। इस वैरिफिकेशन से आइआरसीटीसी यह सुनिश्चित कर रहा है कि इसे इस्तेमाल करने वाला कोई दलाल नहीं, एक यात्री ही है। तत्काल खुलते ही अब टिकट की बुकिंग कराते समय कैप्चा की जगह फोटो का विकल्प दिया जा रहा है। कई फोटो में एक जैसी का मिलान करने के बाद बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। वहीं यात्री को अपने गंतव्य वाले शहर का पता, पिन कोड नंबर और पोस्ट आफिस भी दर्ज कराना होगा।

chat bot
आपका साथी