आतंकी हामिद के बारे में एनआइए ने शुरू की पड़ताल, अफसरों से जुटाई जानकारी Gonda News

गोंडा के स्कूल में हुए विस्फोट मामले में कुर्की की तैयारी में जुटी पुलिस आतंकी हामिद के बारे में एनआइए ने शुरू की पड़ताल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:22 PM (IST)
आतंकी हामिद के बारे में एनआइए ने शुरू की पड़ताल, अफसरों से जुटाई जानकारी Gonda News
आतंकी हामिद के बारे में एनआइए ने शुरू की पड़ताल, अफसरों से जुटाई जानकारी Gonda News

गोंडा, जेएनएन। खोड़ारे थाना क्षेत्र के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में गत वर्ष हुए विस्फोट मामले में हामिद अशरफ की तलाश यहां की पुलिस मुख्य अभियुक्त के रूप में कर रही है। हालांकि पुलिस उस तक पहुंच पाती, इससे पहले वह विदेश भाग निकला। अब जबकि उसका गुर्गा गुलाम मुस्तफा भुवनेश्वर में आरपीएफ के हत्थे चढ़ा तो, गिरोह के फैले जाल का राजफाश हुआ। रेलवे के ई-टिकटों की अवैध बिक्री के गिरोह के सरगना के तौर पर हामिद का नाम आने के बाद बुधवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों ने यहां के पुलिस अधिकारियों से हामिद के प्रकरण के बारे में पूरी जानकारी ली है। 

वर्ष 2019 में 20/21 जुलाई की रात उक्त स्कूल में हुए विस्फोट के मामले में बस्ती जिले के रमवापुर निवासी हामिद अशरफ का नाम सामने आया था। उसको पुलिस नहीं पकड़ सकी। प्रकाश में आए सात आरोपितों में से चार की गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है। अब भुवनेश्वर में आरपीएफ ने ई टिकट के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसमें हामिद अशरफ के गिरोह का सरगना होने की जानकारी मिलने के बाद अब उससे जुड़े मामले खंगाले जा रहे हैं। वैसे इससे पहले आरपीएफ गोंडा व बस्ती ने भी एक बड़े गिरोह को पकड़ा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि हामिद को लेकर अधिकारियों के निर्देश मिले हैं, कार्रवाई चल रही है।
इस बीच एनआइए के अफसरों ने स्कूल विस्फोट प्रकरण में देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. राकेश ङ्क्षसह तथा खोड़ारे एसओ श्याम बहादुर ङ्क्षसह से बात की। डीआइजी का कहना है कि हामिद अशरफ के बारे में सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी मांगी थी, जिसे उपलब्ध करा दी गई है। विवेचना अधिकारी सत्येंद्र वर्मा का कहना है कि हामिद के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
chat bot
आपका साथी