तीन दिन में 25 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियो को लगेगा टीका

-अब 35 अस्पतालों में लगाया जाएगा टीका -टीकाकरण के लिए 22 जनवरी 28 जनवरी व 29 जनवरी की तिथि।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:18 AM (IST)
तीन दिन में 25 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियो को लगेगा टीका
तीन दिन में 25 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियो को लगेगा टीका

लखनऊ : कोरोना टीकाकरण अभियान की नई तिथि का एलान कर दिया गया है। जिले में अब 35 अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। वहीं, तीन दिन में 25 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियो को वैक्सीन लगाई जाएगी।

स्वास्थ्य अफसरों की सोमवार को बैठक हुई। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण का लक्ष्य पूरा करने पर मंथन हुआ। डिस्ट्रिक इम्युनाइजेशन ऑफीसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक सोमवार को तीन दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम पर मुहर लगी। इसमें 22 जनवरी, 28 जनवरी व 29 जनवरी तिथि तय की गई। 35 अस्पतालों में 85 साइट पर टीकाकरण होगा। हर दिन 8500 लोगों को टीका लगाया जाएगा। ऐसे में कुल 25,500 स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है।

-तीन निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन

डॉ. एमके सिंह के मुताबिक तीनों दिवसों में अधिकतर सरकारी अस्पताल हैं। वहीं एरा मेडिकल कॉलेज, सहारा व मेदांता अस्पताल प्राइवेट हैं। ऐसे में 35 अस्पतालों में से 32 सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन होगा। सबसे अधिक साइट केजीएमयू में होंगी। यहां सात साइट पर एक दिन में सात सौ लोगों को टीका लगेगा।

-स्टाफ की ट्रेनिग आज से, पोर्टल सुधरेगा

सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक टीकाकरण की नई तिथि तय होगी। इस बार लक्ष्य बड़ा है। ऐसे में मंगलवार से स्टाफ की ट्रेनिग शुरू कर दी जाएगी। हर साइट पर छह लोगों की टीम रहेगी। वहीं कोविड पोर्टल की समस्याओं को भी सुलझाया जाएगा। मैसेजिग, डाटा फीडिग सिस्टम दुरुस्त होगा।

-फोन पर लिया 845 लाभार्थी का हाल

16 जनवरी को 12 अस्पतालों में 1200 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य था। वहीं 845 कुल स्वास्थ्य कर्मियो का वैक्सीनेशन किया गया। इन सभी को कंट्रोल रूम से कॉल की गई। उनसे फीड बैक लिया गया। कुछ ने हाथ में दर्द व हल्का बुखार बताया। डॉ. एमके सिंह के मुताबिक वैक्सीनेशन कराने वाले लाभार्थी सभी ठीक हैं। किसी में कोई खास दिक्कत नहीं हैं। हल्का बुखार, इंजेक्शन वाले स्थान पर दर्द सामान्य लक्षण हैं। यह कोई भी वैक्सीन लगाने पर हो सकता है।

-वैक्सीन से दिक्कत तो करें फोन

वैक्सीन संबंधी किसी भी दिक्कत या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। व्यक्ति टोल फ्री नंबर 18001805145 पर संपर्क कर सकता है। कोविड कंट्रोल रूम पर भी वैक्सीनेशन से जुड़ी सहायता मिलेगी। इसके नंबर 0522-4523000 पर संपर्क करें। वहीं शहर के कोविड कंट्रोल रूम से भी 15 दिन लाभर्थियों को फीड बैक लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी