आयोजन स्थल पर मिले योग मैट घर ले जाने के लिए लोगों में मची होड़

वहां मौजूद सभी लोग मैट घर ले जाने के लिए आपस भी ही भिड़ गए, पुलिस ने भी शुरुआत में लोगों की इस हरकत का विरोध किया।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 12:36 PM (IST)
आयोजन स्थल पर मिले योग मैट घर ले जाने के लिए लोगों में मची होड़
आयोजन स्थल पर मिले योग मैट घर ले जाने के लिए लोगों में मची होड़

लखनऊ (जेएनएन)। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैदान पर लोगों की सुविधा के लिए मैट बिछाई गई थी। इसकी वजह इतनी थी कि वहां योग करने आए लोगों को किसी तरह की तकलीफ न हो। लेकिन वहां पहुंचे लोगों ने योग खत्म करते ही अनुशासनहीनता का परिचय देना शुरू कर दिया।

जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने योग खत्म किया वहां मौजूद लगभग सभी लोगों ने भी योग खत्म कर दिया। इसके बाद तो जैसे आयोजन स्थल पर बिछाए गए मैट को लेने की होड़ मच गई। वहां मौजूद सभी लोग मैट घर ले जाने के लिए आपस भी ही भिड़ गए। पुलिस ने भी शुरुआत में लोगों की इस हरकत का विरोध किया।

इसको लेकर लोगों और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई लेकिन लोग नहीं माने। कई लोग 10-15 मैट के बंडल बनाकर ले जाने लगे। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों से सख्ती करते हुए मैट छीन लिए और उन्हें आयोजन स्थल पर रखवा लिया। लेकिन इसके बावजूद कई लोग मैट ले जाने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में योग स्थल पर करीब 75 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य खराब

वहीं लखनऊ स्मृति उपवन इलाके में योग करने पहुंचे लोगों के लिए लंच पैकेट का इंतजाम किया गया था। यहां भी लोगों में लंच पैकेट लेने के लिए होड़ मच गई।

यह भी पढ़ें: LIVE: पीएम योगी ने 45 मिनट किया योग, कुछ ही देर में एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

chat bot
आपका साथी