Locust attack in UP: सीतापुर के तीन गांवों में पहुंचा टिड्डी दल, पेड़ों पर डाला डेरा

Locust attack in Sitapur हरदोई में भटकने वाला टिड्डी दल शाम छह बजे के करीब सीतापुर की सीमा में प्रवेश कर गया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 07:51 PM (IST)
Locust attack in UP: सीतापुर के तीन गांवों में पहुंचा टिड्डी दल, पेड़ों पर डाला डेरा
Locust attack in UP: सीतापुर के तीन गांवों में पहुंचा टिड्डी दल, पेड़ों पर डाला डेरा

सीतापुर, जेएनएन। दिन के समय हरदोई जिले में भटकने वाला टिड्डी दल शाम छह बजे के करीब जिले की सीमा में प्रवेश कर गया। हरदोई जिले की सीमा से सटे पिसावां ब्लॉक के गांव ढखिया कला, जलालनगर व भकुरहा में टिड्डी दल नजर आया। टिड्डियों ने गांव के बाहर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को अपना ठिकाना बना लिया। ग्रामीणों की सूचना पर कृषि व कृषि रक्षा इकाई के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। टिड्डियों के यूकेलिप्टस पेड़ पर बैठे होने के चलते बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका। शाम के समय हुई बारिश ने भी बचाव कार्य में बाधा पहुंचाई।

उप निदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि, हरदोई जिले की सीमा से सटे पिसावां ब्लॉक के तीन गांवों में टिड्डी दल देखा गया है। इनकी संख्या भी अधिक है। दवा का छिड़काव रात में कराया जाएगा। बारिश से बचाव कार्य प्रभावित हुआ है।

गोंदलामऊ, पहला, कसमंडा व सिधौली ब्लॉकों में बढ़ी सतर्कता

उप निदेशक कृषि ने बताया कि, हरदोई सीमा से सटे गोंदलामऊ व सिधौली ब्लॉक क्षेत्र के, वे गांव जो पड़ोसी जिले की सीमा से सटे हैं। उनमें सतर्कता बढ़ा दी गई है। मिश्रिख व पिसावां इलाके में भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा हवा के रुख को देखते हुए विकास खंड पहला व कसमंडा के गांवों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है। मछरेहटा के कुछ गांवों में भी विशेष निगरानी की जा रही है। दवा छिड़काव के लिए फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट किया गया है। 

chat bot
आपका साथी