महिला इंस्पेक्टर ने लगाया, पुलिसकर्मियों पर लूट और छेडख़ानी का आरोप Lucknow News

लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र का मामला पूर्व में सिपाहियों की ओर से भी दर्ज हुआ मुकदमा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 11:02 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 11:02 AM (IST)
महिला इंस्पेक्टर ने लगाया,  पुलिसकर्मियों पर लूट और छेडख़ानी का आरोप Lucknow News
महिला इंस्पेक्टर ने लगाया, पुलिसकर्मियों पर लूट और छेडख़ानी का आरोप Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राज्य संपत्ति विभाग में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर ने सिपाही और एकाउंटेंट पर जान से मारने की धमकी, लूट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। 

यह है मामला 

महिला इंस्पेक्टर ने तहरीर में कहा है कि सोमवार को वह गोमतीनगर के सरस्वतीपुरम स्थित घर में थीं, तभी सिपाही और एकाउंटेंट आ धमके। विरोध पर आरोपितों ने उनके कपड़े फाड़ डाले और पिटाई कर दी। इसके बाद धमकाते हुए फरार हो गए। दोनों वर्दी में थे और इलाहाबाद में पीएसी में तैनात हैं। महिला इंस्पेक्टर ने डायल 100 पर सूचना देने के साथ गोमतीनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला फर्जी लग रहा है। मौके पर की गई छानबीन में महिला के आरोपों की पुष्टि भी नहीं हुई है। 

विवादित है मामला 

पुलिस के अनुसार दो सिपाहियों ने गोमतीनगर क्षेत्र में मिलकर प्लॉट लिया था। एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक सिपाही और दूसरे सिपाही के बेटे ने पिछले साल महिला इंस्पेक्टर पर साथियों की मदद से प्लॉट की बाउंड्री गिराने व कब्जे के प्रयास का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई थी। सोमवार को मृत सिपाही की पत्नी ने प्लॉट में लगे गेट में ताला डाल दिया, जिसके बाद महिला इंस्पेक्टर ने तहरीर देकर आरोप लगा दिया। 

chat bot
आपका साथी