Kamlesh Tiwari Murder Case: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार Sitapur News

सीतापुर में अधिकारियों के मान मनौव्वल के बाद परिवार कमलेश तिवारी के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 04:43 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 07:08 AM (IST)
Kamlesh Tiwari Murder Case: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार Sitapur News
Kamlesh Tiwari Murder Case: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार Sitapur News

सीतापुर, जेएनएन। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए परिवारजन को मनाने में अफसरों को पसीना आ गया। रात करीब तीन बजे शव के महमूदाबाद आने के बाद से ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी परिवारजन से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मानमनौवल करते रहे लेकिन, परिवार मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। करीब 11 घंटे से भी अधिक समय तक चली तनावपूर्ण स्थितियों से निजात कमिश्नर लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम और आइजी जोन एसके भगत के महमूदाबाद आने के बाद मिला। दोनों अधिकारियों ने रविवार को परिवारजन की मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात के साथ ही पुत्र को सरकारी नौकरी समेत नौ मांगों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद परिवारजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। दोपहर बाद ज्येष्ठ पुत्र सत्यम तिवारी ने मुखाग्नि दी।

एडीएम, डीएम और विधायक की भी नहीं सुनी

घटना से आक्रोशित परिवारजन अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े थे तो पुलिस प्रशासन भी किसी तरह मामला सुलझाने में लगा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे एडीएम विनय कुमार पाठक भी एसडीएम बिसवां के साथ महमूदाबाद पहुंचे। उन्होंने भी परिवार को समझाया लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसके बाद डीएम अखिलेश तिवारी और एसपी एलआर कुमार ने भी घर पर जाकर कोशिश की। इन दोनों ने अलग-अलग समय में तीन बार बातचीत की। कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा भी परिवार वालों को मना नहीं पाए।

नाका पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगा बिलखती रही मां

कमलेश तिवारी का शव महमूदाबाद लाए जाने पर उनकी मां ने आपत्ति जताई। वह नाका पुलिस पर खूब बरसीं और उत्पीडऩ का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके पोते और बहू तक को नहीं बख्शा। उनके साथ बदसलूकी की गई। इसके बाद शव को भी जबरदस्ती महमूदाबाद भेज दिया गया। इसी से आक्रोशित मां मुख्यमंत्री को महमूदाबाद बुलाने की जिद पर अड़ गईं। एसडीएम महमूदाबाद गिरीश झा और सीओ उदय प्रताप सिंह  ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।

एक बार तो प्रशासन ने ही विधायक को लौटाया

डीएम और एसपी कमलेश तिवारी के घर पहुंचे तो परिवारजन खासे आक्रोशित थे। इसी बीच कुर्सी विधायक भी वहां आ गए। इस पर डीएम ने विधायक से स्थिति का हवाला देकर वापस जाने का अनुरोध किया। विधायक ने भी डीएम की बात मान ली और वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें: Kamlesh Tiwari Murder : DGP ओपी सिंह बोले-हमने 24 घंटे में किया राजफाश, सूरत का फैजान मुख्य साजिशकर्ता

Kamlesh Tiwari Murder: आधी रात को शव पहुंचा पैतृक आवास, अंतिम संस्कार करने से परिवार का इन्कार Sitapur News

Kamlesh Tiwari Murder : गुरुजी ने दही बड़ा खिलाया, फिर भी हत्यारों ने कर दी हत्या Lucknow News

Kamlesh Tiwari Murder :हत्‍याकांड की एनआइए जांच और राजकीय सम्‍मान से अंतिम संस्‍कार की मांग Lucknow News

अफवाह के बाद पनपा आक्रोश

सुबह के वक्त सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की जानकारी लोगों को हुई तो आक्रोश पनप गया। अचानक भीड़ बढऩे लगी। इस दौरान एएसपी और लोगों में नोकझोक भी हुई। खैर, बाद में बात बन गई। एएसपी ने लोगों को समझाकर वापस कर दिया। 

इन मांगों पर बनी सहमति रविवार शाम को परिवारजन की मुख्यमंत्री से मुलाकात। एसआइटी व एनआइए से जांच। ये जांच आइजी स्तर के अधिकारी के अधीन होती है। 48 घंटे के भीतर परिवारजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। परिवारजन को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। कमलेश के बड़े बेटे सत्यम तिवारी को सरकारी नौकरी की अनुशंसा। सुरक्षा के लिए परिवारजन के आवेदन पर शस्त्र लाइसेंस दिया जाएगा। लखनऊ में एक आवास की व्यवस्था भी परिवारजन के लिए होगी। एडीएम व एएसपी की संयुक्त टीम करेगी पुलिसकर्मियों के रोल की जांच। बयान दर्ज होने के बाद होगी कठोर कार्रवाई।

वार्ता के बाद कमिश्नर लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि 'परिवारजन से विभिन्न मांगों के संबंध में वार्ता हो गई है। परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए सरकार से अनुशंसा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी