यूपी में अवैध शराब का धंधा रोकने का फार्मूला तैयार, विशेष परीक्षण किट आधे घंटे में बता देगी असल‍ियत

आबकारी विभाग ने अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल का जल्द पता लगाने के लिए विशेष मिथेनाल परीक्षण किट तैयार कराया है केंद्रीय प्रयोगशाला में तैयार किट से महज आधे घंटे में रिपोर्ट मिलेगी। जिलों में तैनात अफसर व कार्मिकों को रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 10:54 AM (IST)
यूपी में अवैध शराब का धंधा रोकने का फार्मूला तैयार, विशेष परीक्षण किट आधे घंटे में बता देगी असल‍ियत
पहले चरण में चार संयुक्त आबकारी आयुक्त व 26 जिलों को दी गई किट।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में शराब पीने से होने वाली मौतें रोकने व अवैध शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसने का 'हथियार' विकसित कर लिया गया है। शराब में यदि मिथाइल अल्कोहल मिला है तो अब महज आधे घंटे में उसकी पुष्टि हो जाएगी। आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई करेगा और पकड़ी शराब नष्ट कर दी जाएगी।

आबकारी विभाग ने अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल का जल्द पता लगाने के लिए विशेष मिथेनाल परीक्षण किट तैयार कराया है, केंद्रीय प्रयोगशाला में तैयार किट से महज आधे घंटे में रिपोर्ट मिलेगी। जिलों में तैनात अफसर व कार्मिकों को रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा। ज्ञात हो कि अभी तक पकड़ी गई शराब के नमूने प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ व मेरठ की प्रयोगशाला में भेजे जाते रहे है और रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिलती रही है। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले महीनों में प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब पीने से दर्दनाक घटनाएं हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी घटनाओं को रोकने व विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए थे। आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के निर्देश पर विशेष किट तैयार हुई है। इसके माध्यम से आबकारी विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों की ओर से पकड़ी गयी अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल की मौके पर पहचान करना बेहद सरल व आसान हो गया है।

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने बताया कि पहले चरण में चार संयुक्त आबकारी आयुक्त व 26 जिलों को वितरित की गयी है। उन्होंने कहा कि अगले चरण में शेष सभी जिलों को यह किट तैयार कराकर वितरित किया जाएगा। किट वितरण के समय इसकी परीक्षण विधि सभी को बताई गई है। साथ ही इसके परीक्षण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया है। आबकारी आयुक्त ने बताया कि जिन जिलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष किट उपलब्ध कराते हुए प्रशिक्षित किया गया है, उन्हें जिले के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस परीक्षण किट को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है व मौके पर त्वरित परीक्षण करते हुए शराब में मिथाइल अल्कोहल की पुष्टि उसी समय की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी