उत्तर प्रदेश के सात शहरों में विकसित होगी हरित पट्टी

उत्तर प्रदेश के सात शहरों में हरित पट्टी विकसित की जाएगी। इसमें झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, सोनभद्र और मिर्जापुर शामिल हैं। आज वन महोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में प्रमुख सचिव वन संजीव सरन ने बताया कि सात शहरों में एक-एक हजार एकड़ में हरित

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 05:18 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के सात शहरों में विकसित होगी हरित पट्टी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सात शहरों में हरित पट्टी विकसित की जाएगी। इसमें झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, सोनभद्र और मिर्जापुर शामिल हैं। आज वन महोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में प्रमुख सचिव वन संजीव सरन ने बताया कि सात शहरों में एक-एक हजार एकड़ में हरित पट्टी विकसित की जाएगी।418 स्थलों पर पचास एकड़ तथा उससे अधिक क्षेत्रों में हरित पट्टी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि पिकनिक स्पॉट के लिए लखनऊ का वाजिद अली शाह चिडिय़ाघर उत्तम स्थान है। लखनऊ के साथ ही कानपुर चिडिय़ाघर का विकास कराया जाएगा। दोनों स्थलों पर आधुनिक बाल ट्रेन पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रमुख वन संरक्षक रूपक डे ने बताया कि एक से सात जुलाई तक होने वाले वन महोत्सव में कुल 1248 स्थलों पर एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पारदर्शी व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रदेश में स्थानीय मृदा व जलवायु के अनुकूल शीशम, नीम, अमलताश, गुलमोहर, जेकरेंडा, सिरस, कंजी, आम, छितवन, बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, कचनार, कदंब, इमली, बेल, महुआ, चक्रेशिया और पारिजात के पौधे लगाए जाएंगे। जुलाई और अगस्त में दो-दो करोड़ और सितंबर में एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी