गोंडा के क‍िसान इंद्र बहादुर ने पेश की अनूठी म‍िसाल, गांव में शुद्ध पेयजल के ल‍िए प्रशासन को भेजा यह प्रस्‍ताव

परसपुर के सकरौर गांव निवासी इंद्र बहादुर खेती करके अपनी आजीविका चलाते हैं वह अविवाहित हैं। इंद्र बहादुर के मुताबिक उनके नाम पांच बीघा जमीन है। इसमें सवा बीघा जमीन शंकरपुरवा में सड़क किनारे है। उनके मजरे में सरकारी भवन के नाम पर कुछ नहीं है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:01 AM (IST)
गोंडा के क‍िसान इंद्र बहादुर ने पेश की अनूठी म‍िसाल, गांव में शुद्ध पेयजल के ल‍िए प्रशासन को भेजा यह प्रस्‍ताव
परसपुर के एक किसान ने अफसरों को पत्र भेजकर सवा बीघा जमीन दान करने की जताई इच्छा।

गोंडा, रमन मिश्र। एक हाथ जमीन के लिए कोई अपनों का खून बहाता है तो किसी की जान चली जाती है। इस दौर में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो दूसरे का दुख दूर करने के लिए न सिर्फ सोचते हैं बल्कि, आगे भी आते हैं। आइए, आपको जिले के एक ऐसे ही किसान की सराहनीय पहल से रूबरू कराते हैं, जो गांव वालों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए वह अपनी पुश्तैनी जमीन दान करना चाहता है। किसान ने स्वयं अफसरों को पत्र भेजकर सवा बीघा जमीन दान करने की इच्छा जताते हुए उक्त जमीन पर पानी की टंकी बनवाने की मांग की है।

परसपुर के सकरौर गांव निवासी इंद्र बहादुर खेती करके अपनी आजीविका चलाते हैं, वह अविवाहित हैं। इंद्र बहादुर के मुताबिक उनके नाम पांच बीघा जमीन है। इसमें सवा बीघा जमीन शंकरपुरवा में सड़क किनारे है। उनके मजरे में सरकारी भवन के नाम पर कुछ नहीं है। ऐसे में वह गांव में पानी टंकी लगवाने के लिए खुद की सवा बीघा जमीन दान करना चाहते हैं।

इंद्र बहादुर ने अफसरों को पत्र भेजकर जमीन दान लेकर पानी की टंकी स्थापित कराने की मांग की है। प्रधान अंजनी तिवारी का कहना है कि पूर्व प्रधान अपने गांव के समीप पाइप लाइन परियोजना के लिए प्रस्ताव भेज चुके हैं। यदि इंद्र बहादुर की जमीन में पाइप लाइन परियोजना की स्थापना हो जाए तो ग्राम पंचायत के सभी मजरों में पानी की आपूर्ति ठीक ढंग से हो सकेगी।

'यदि कोई किसान गांव में पानी की टंकी स्थापना के लिए जमीन दान करना चाहता है तो यह अच्छी पहल है। मैं संबंधित ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी करूंगा। यदि जमीन की आवश्यकता है तो किसान से संपर्क करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।  -शशांक त्रिपाठी, सीडीओ गोंडा

chat bot
आपका साथी