PGI में नौकरी के नाम पर तीन लाख की ठगी

PGI में आया और वार्ड ब्वाय की नौकरी लगाने का दिया था झांसा, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 10:28 AM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 10:28 AM (IST)
PGI में नौकरी के नाम पर तीन लाख की ठगी
PGI में नौकरी के नाम पर तीन लाख की ठगी

लखनऊ, जेएनएन। संजय गांधी पीजीआइ में संविदा पर आया (मेड) और वार्ड ब्वाय की नौकरी दिलाने के नाम पर तीन जालसाजों ने एक महिला और उसके पड़ोसी से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने तीनों के खिलाफ पीजीआइ थाने में तहरीर दी है।

आशियाना भदरुख निवासी नीलू पांडेय और उनके पड़ोसी अजय के मुताबिक कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात पीजीआइ के पास रहने वाले सचिन तिवारी, प्रभात एवं संदीप से हुई थी। तीनों ने संविदा पर उनकी नौकरी आया और वार्ड ब्वाय के पद पर लगवाने का दावा किया था। इस बाबत तीनों ने तीन-तीन लाख रुपये की बात कही। इसके बाद अगस्त माह में उन्हें डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दे दिए गए। हफ्तेभर बाद तीनों ने बुलाया और अस्पताल के बाहर खड़े कर वे अंदर चले गए।

कुछ देर बाद संदीप लौटा और उसने पीजीआइ का पहचानपत्र बनाकर दिया। 15 दिन बाद नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहा। 15 दिन का समय पूरा होने के बाद संदीप का फोन आया और उसने कहा कि अभी ज्वाइनिंग करने न जाना, अधिकारी नहीं आए हैं। इसके बाद वह टाल-मटोल करते रहे। इसके बाद फोन रिसीव करना बंद कर दिया। एक दिन मुलाकात हुई तो रुपयों की मांग की। इस पर तीनों धमकाने लगे। पीजीआइ थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

जालसाजों ने खाते से उड़ाए पांच लाख रुपये 

पारा क्षेत्र के चंद्रोदयनगर निवासी संतोष कुमार राय के खाते से जालसाजों ने पांच लाख रुपये उड़ा दिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद थाने पहुंचकर उन्होंने तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी