केजीएमयू में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

चार युवकों से ठगी, एसएसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 02:16 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 02:16 PM (IST)
केजीएमयू में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
केजीएमयू में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। केजीएमयू के गेस्ट हाउस में चार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे लाखों रुपये ठग लिए। एसएसपी दीपक कुमार के आदेश पर चौक पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

पाच लाख में डील हुई फाइनल

एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, इंदिरानगर के तकरोही में रहने वाले कमलेश कुमार ने बताया कि शक्तिनगर में रहने वाले उनके साथी अरशद खान ने 2016 में मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने की बात कही और डॉ. संजय खत्री, डॉ. अनुपम चन्द्रा व एसके शुक्ला से उनकी मुलाकात कराई। उक्त तीनों ने खुद को केजीएमयू का प्रोफेसर बताया। तीनों ने कहा कि वह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर और गेस्ट हाउस में उनकी नौकरी लगवा देंगे। उनके अंडर में प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज हैं। भर्ती के लिए प्रति व्यक्ति की पाच लाख रुपये की डील तय हुई।

डेढ़ महीने तक घुमाता रहा आरोपित

कमलेश ने अपने भतीजों दीपू कुमार, अनूप कुमार, अरुण कुमार व सुरेंद्र कुमार की नौकरी दिलाने की बात कही। सभी के लिए उन्हें पहले साढ़े सात लाख रुपये नगद दे दिये। इसके बाद साढ़े पाच लाख रुपये के तीन चेक उसके बाद दो लाख और फिर चौथा चेक बाद में देने की बात कही। आरोपितों ने एक महीने में नौकरी लगवाने की बात कही थी। डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो विरोध किया। इस पर आरोपित टाल मटोल करने लगे।

एसएसपी के कहने पर दर्ज हुई रिपोर्ट

मामले की जानकारी चौक पुलिस को दी गई तो पुलिस ने टाल मटोल कर दिया। इसके बाद पीड़ित एसएसपी से मिले। एसएसपी दीपक कुमार के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। एएसपी पश्चिम ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी