UP सरकार के चार वर्ष पर बसपा मुखिया मायावती ने कहा-सरकार के दावे में सच्चाई कम

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार के दावों को सच से परे बताया । मायावती ने इसको लेकर ट्वीट किया । मायावती ने कहा शाहखर्ची करके बड़े-बड़े विज्ञापनों व प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से सरकार आज जो उपलब्धियां गिना रही है उनमें सच्चाई बहुत कम है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 04:33 PM (IST)
UP सरकार के चार वर्ष पर बसपा मुखिया मायावती ने कहा-सरकार के दावे में सच्चाई कम
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इसको लेकर ट्वीट किया

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने चार वर्ष के कार्यकाल का जोरदार जश्न बना रही है। इसके विपक्षी विपक्षी दल सरकार के दावों पर सहमत नहीं हैं।

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार के दावों को सच से परे बताया है। मायावती ने इसको लेकर ट्वीट किया है। मायावती ने कहा कि शाहखर्ची करके बड़े-बड़े विज्ञापनों व प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से सरकार आज जो उपलब्धियां गिना रही है, उनमें सच्चाई बहुत कम है अर्थात इनके सरकारी दावे अगर जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो यह उचित होता। मायावती ने कहा कि कोरोना प्रकोप के कारण देश की आमजनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों व परेशानियों आदि को देखते हुए केंद्र तथा राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों व मध्यमवर्गीय परिवारों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करे। देेश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढऩे के खतरे के मद्देनजर पीएम श्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही व स्वागतोग्य है। वैसे देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केन्द्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर।

मायावती ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने देश की महिलाओं के अपने पसंद के पहनावे के सम्बंध में जो टिप्पणी की गई है वह अनुचित ही नहीं बल्कि अशोभनीय, अमर्यादित व गैर-जरूरी। इसकी बजाए वह अपने प्रदेश के जनहित तथा जनसमृद्धि की संवैधानिक जिम्मेदारी पर समुचित ध्यान दें। 

chat bot
आपका साथी